mukesh-ambanis-house-antilia-unseen-photo

दुनिया के सबसे महंगे घरों में शामिल है अंबानी का एंटीलिया, देखिए इस खूबसूरत घर के अंदर की कुछ अनदेखी फोटो

मुकेश अंबानी का नाम भारत के सबसे अमीर उद्योगपतियों में से आता हैं। साल 2023 में उनकी कुल संपत्ति 32.9 अरब डॉलर बताई गई है। अंबानी परिवार अपने रॉयल लाइफस्टाइल के लिए आए दिन चर्चा में रहते हैं। आपको बता दें कि अंबानी और उनका परिवार मुंबई के एक विशाल इमारत में रहते हैं। उनके घर का नाम एंटीलिया है। फोर्ब्स के अनुसार इस घर की मार्केट प्राइस करीब 6000 करोड रुपए है। आपको बता दें कि इस विशाल घर को बनाने के लिए करीब 11000 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।

mukesh-ambanis-house-antilia-unseen-photo
दुनिया के सबसे महंगे घरों में शामिल है अंबानी का एंटीलिया, देखिए इस खूबसूरत घर के अंदर की कुछ अनदेखी फोटो

27 फ्लोर की है यह इमारत

आपको बता दें कि एंटीलिया दुनिया के सबसे महंगे घरों में शामिल है। इस विशाल इमारत को ऑस्ट्रेलियन कंस्ट्रक्शन कंपनी लैग्टोंन होल्डिंग ने बनाया है। 27 मंजिल के इस विशाल इमारत की ऊंचाई लगभग 170 मीटर यानी की 560 फीट है।

mukesh-ambanis-house-antilia-unseen-photo
दुनिया के सबसे महंगे घरों में शामिल है अंबानी का एंटीलिया, देखिए इस खूबसूरत घर के अंदर की कुछ अनदेखी फोटो

बता दे की एंटीलिया लगभग 48 हजार स्क्वायर फीट एरिया में फैला हुआ है। इस घर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह 8 रिएक्टर स्केल तक के भूकंप को आसानी से झेल सकता है।

mukesh-ambanis-house-antilia-unseen-photo
दुनिया के सबसे महंगे घरों में शामिल है अंबानी का एंटीलिया, देखिए इस खूबसूरत घर के अंदर की कुछ अनदेखी फोटो

एंटीलिया में सारी सुख सुविधाएं हैं मौजूद

आपको बता दें कि मुकेश अंबानी के घर का नाम अटलांटिका महासागर के एक पौराणिक द्वीप के नाम पर रखा गया है। 27 मंजिले इस विशाल इमारत में 168 कार गैरेज ,9 हाई स्पीड लिफ्ट, 50 सीट थिएटर ,टेरेस गार्डन ,स्विमिंग पूल,स्वास्थ्य केंद्र, 7 मंजिला गैराज,एक मंदिर उपलब्ध है।

mukesh-ambanis-house-antilia-unseen-photo
दुनिया के सबसे महंगे घरों में शामिल है अंबानी का एंटीलिया, देखिए इस खूबसूरत घर के अंदर की कुछ अनदेखी फोटो

आपको बता दें कि एंटीलिया के छत पर तीन हेलीपैड भी बने हुए हैं। इस घर में सिनेमा थिएटर के साथ-साथ बार और जिम भी है।

mukesh-ambanis-house-antilia-unseen-photo
दुनिया के सबसे महंगे घरों में शामिल है अंबानी का एंटीलिया, देखिए इस खूबसूरत घर के अंदर की कुछ अनदेखी फोटो

आपको बता दें कि अटरिया में काम करने के लिए 600 से अधिक कर्मचारियों की जरूरत होती है। दिन-रात यहाँ 600 कर्मचारी घर के रख-रखाव के लिए काम करता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ‘एंटीलिया’ के रख-रखाव के लिए हर महीने 2.5 करोड़ रुपए लगते हैं। यह बंगला साउथ मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर स्थित हैं। मुकेश अंबानी का घर दुनिया का दूसरा सबसे महंगा घर है। पहले नंबर पर बकिंघम पैलेस का नाम आता है।

mukesh-ambanis-house-antilia-unseen-photo
दुनिया के सबसे महंगे घरों में शामिल है अंबानी का एंटीलिया, देखिए इस खूबसूरत घर के अंदर की कुछ अनदेखी फोटो

यह भी पढ़े: शादी के 8 साल बाद अलग हुए, शिखर धवन की पत्नी ने दिया उन्हें बदनाम कर करियर को तबाह करने की धमकी ! कोर्ट ने जारी किया सख्त आदेश