new-revelation-in-conman-sukesh-case

महाठग सुकेश के बारे में इन अभिनेत्रियों ने किए चौकाने वाले खुलासे,कहा, “सुकेश से एक रात के लिये मिलते थे 1.5 लाख रूपए”

महाठग सुकेश के बारे में रोज नए-नए चौकाने वाले खुलासे हो रहे है। सुकेश के केस में बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिज और नोरा फतेही का नाम तो पहले से आ रहा था मगर इस मामले में एक और अभिनेत्री का नाम सामने आ रहा है। यह दावा है की सुकेश से मिलने तिहाड़ जेल में इन दो अभिनेत्रियों के अलावा यह तीसरी अभिनेत्री भी जाया करती थी।

दिल्ली पुलिस ने 200 करोड़ रुपये के ठगी मामले में सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दायर आरोप पत्र में यह दावा किया है कि वर्ष 2018 के अप्रैल-मई महीने में तीन एक्ट्रेसस सुकेश से मिलने तिहाड़ जेल जाया करती थीं। पुलिस ने आरोप पत्र में और भी कई चौकाने वाले दावे किए है।

new-revelation-in-conman-sukesh-case
महाठग सुकेश के बारे में इन अभिनेत्रियों ने किए चौकाने वाले खुलासे,कहा, "सुकेश से एक रात के लिये मिलते थे 1.5 लाख रूपए"

बीएमडब्लूय कार में ले जाया जाता था तिहाड़

दिल्ली पुलिस ने अपने चार्जशीट में इस बात का खुलासा किया है की महाठग सुकेश इन अभिनेत्रियों को 1 घंटे के मुलाकात के लिए 1-1.5 लाख रूपए तक देता था। यह दावा है की सुकेश ने पैसों के दम पर जेल के टॉप अथॉरिटी तक को खरीद लिया था। सुकेश ने पैसों के दम पर सबको खरीद लिया था। इतना ही नहीं जब कोई हेरोइन सुकेश से मिलने आती थी तो उसे एक स्पेशल रूम में भेजा जाता था। इस रूम में सारी सुख सुविधाएं उपलब्ध थी। यह अभिनेत्रियां यहाँ पर सुकेश से मिलती थी।

new-revelation-in-conman-sukesh-case
महाठग सुकेश के बारे में इन अभिनेत्रियों ने किए चौकाने वाले खुलासे,कहा, "सुकेश से एक रात के लिये मिलते थे 1.5 लाख रूपए"

पुलिस ने यह बताया है की इस बात का खुलासा खुद उन अभिनेत्रियों ने किया है। इन अभिनेत्रियों ने यह कहा है की उन्हें एक बीएमडब्लूय कार में तिहाड़ जेल लाया जाता था। इस मामले में तिहाड़ के पूर्व महानिदेशक संदीप गोयल को पहले ही निलंबित कर दिया गया है। आपको बता दे की इस मामले में सिर्फ सुकेश की सहयोगी पिंकी इरानी उर्फ एंजेल के खिलाफ ही मकोका के अंदर चार्जशीट फाइल की गई है। नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज को इस मामले में आरोपी नहीं बनाया गया है।

new-revelation-in-conman-sukesh-case
महाठग सुकेश के बारे में इन अभिनेत्रियों ने किए चौकाने वाले खुलासे,कहा, "सुकेश से एक रात के लिये मिलते थे 1.5 लाख रूपए"

एक घंटे के मुलाकात के देता था 1.5 रूपए

अभिनेत्रियों ने पुलिस के सामने कई हैरान कर देने वाले खुलासे किए। एक अभिनेत्री ने बताया की सुकेश की सहयोगी पिंकी इरानी उर्फ एंजेल ने अप्रैल 2018 में उसे सुकेश चंद्रशेखर से मिलवाया ताकि उसे फिल्मों में ज्यादा मौके मिल सके। पिंकी ने सुकेश को दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का प्रॉड्यूसर बताया था। इस अभिनेत्री ने पुलिस को बताया की “हम एक बीएमडब्ल्यू से तिहाड़ जेल के गेट तक पहुंचे। गेट नंबर तीन से एक इनोवा कार हमें जेल के भीतर ले गई। हमारी सुरक्षा जांच तक नहीं हुई, इतना ही नहीं हमारे पहचान पत्र तक नहीं देखे गए।

new-revelation-in-conman-sukesh-case
महाठग सुकेश के बारे में इन अभिनेत्रियों ने किए चौकाने वाले खुलासे,कहा, "सुकेश से एक रात के लिये मिलते थे 1.5 लाख रूपए"

मैं फिर एंजल के साथ सीढ़ियों से ऊपर चढ़कर एक कमरे में गई जहां सुकेश पहले से बैठा था। वहां पर सुकेश के साथ एक लड़की और दो व्यक्ति पहले से मौजूद थे। पिंकी ने मुझे इंतजार करने को कहा। मैं पुलिस अधिकारियों के साथ इंतजार करने लगी। थोड़ी दे बाद सुकेश ने मुझसे कहा की 2018 तक मुझे बेल मिल जाएगी। उसने कहा की उसने कई अभिनेत्रियों को फिल्में दिलाई है। उस दिन एंजेल को उसने 10 लाख रूपए दिए जिसमे से मुझे 1.5 लाख मिले।

new-revelation-in-conman-sukesh-case
महाठग सुकेश के बारे में इन अभिनेत्रियों ने किए चौकाने वाले खुलासे,कहा, "सुकेश से एक रात के लिये मिलते थे 1.5 लाख रूपए"

यह भी पढ़े: Viral video : पाकिस्तान क्रिकेटर टीम के कप्तान बाबर आज़म का एक लड़की के साथ संबंध बनाते हुए वीडियो हुआ वायरल..