nora-trolled-because-of-her-walking-style

मलाइका के बाद अब नोरा फतेही भी बत्तक की तरह चलते हुए आयी नजर, उनकी चलने के स्टाइल देखकर लोगो ने उन्हे बोल डाला सस्ती मलाइका अरोड़ा

नोरा फतेही आज एक जानी-मानी अभिनेत्री है। अपने डांस मूव्स और खूबसूरती से नोरा फतेही ने लाखों लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बना ली है। आपको बता दें कि नोरा फतेही सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती है। उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। उनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती रहती है। मगर इन दिनों नोरा फतेही किसी और वजह से सुर्खियों में है। आपको बता दें कि नोरा फतेही इन दिनों अपनी चलने की स्टाइल की वजह से जमकर ट्रोल की जा रही है। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

nora-trolled-because-of-her-walking-style

वायरल हो रहा नोरा का नया वीडियो

हाल ही में नोरा फतेही का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो मे नोरा का हॉट और बिंदास अंदाज लोगों को दिखने को मिल रहा है। इस वीडियो में नोरा हमेशा की तरह काफी ज्यादा खूबसूरत लग रही है। नोरा ने सनग्लासेस लगाए हुए हैं। हाथ में कॉफी थामे नोरा काफी स्वैग में चलती दिखाई दे रही है। नोरा की अदाएं देखकर ऐसा लग रहा है कि जैसे वह सड़क पर नहीं बल्कि किसी रैंप पर चल रही हो।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

चलने की स्टाइल की वजह से हुई ट्रोल

वीडियो में आप देख सकते हैं की नोरा अपनी गाड़ी से उतर कर काफी स्टाइल से चलती हुई नजर आ रही है। बीच-बीच में रुक कर वह पैपराजी को पोज देती हुई दिखाई दे रही है। मगर इसी चलने के स्टाइल की वजह से नोरा ट्रोलिंग का शिकार हो गई। इस विडियो के सामने आते ही लोगों ने नोरा को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस वीडियो को देखकर लोगों ने उनकी तुलना मलायका अरोड़ा से करनी शुरू कर दी। कई लोगों ने तो उन्हें सस्ती मलाइका और मलाइका 2.0 तक कह दिया।

nora-trolled-because-of-her-walking-style

काफी वायरल हुई थी मलायका अरोड़ा की चाल

बता दें कि कुछ समय पहले मलायका अरोड़ा अपने चलने के स्टाइल की वजह से काफी सुर्खियों में रही थी। लोगों ने उनकी चाल को डक वाक यानि की बत्तख की चाल कह दिया था। मलाइका ने अपने एक शो में अपने चलने के स्टाइल का खुद भी मजाक बनाया था। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर उनकी चलने का स्टाइल काफी ट्रेंड में रहा कई इनफ्लुएंसर ने उनके जैसे चलने स्टाइल की नकल कर के वीडियो भी बनाई। मलाइका के बाद लोग अब मलाइका के पीछे पड़ चुके हैं। लोग नोरा को जमकर ट्रोल करते दिखाई दे रहे हैं।

nora-trolled-because-of-her-walking-style

यह भी पढ़े: इस खूबसूरत घर में रहती है अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा, शादी के बाद इसी आलीशान घर में रहेंगी परिणीति देखिये घर के अंदर की कुछ अनदेखी फ़ोटोज