one-mistake-ruined-govindas-career

90 के दशक के सुपर स्टार रहे गोविन्दा की सिर्फ़ इस एक छोटी सी गलती उनका पूरा करियर ले डूबी, अगर ना करते ये गलती तो आज भी क़ायम होता जलवा

गोविंदा 90 के दशक के नंबर वन एक्टर माने जाते थे। गोविंदा ने एक से बढ़कर एक जबरदस्त फिल्में बॉलीवुड इंडस्ट्री को दी है। उनकी जबरदस्त एक्टिंग और डांसिंग प्रतिभा के लोग दीवाने थे। उनका नाम ही किसी भी फिल्म के सुपरहिट होने के लिए काफी था। अपने अब तक के करियर में उन्होंने एक से बढ़कर एक बड़े निर्माता निर्देशकों के साथ काम किया है। गोविंदा ने 100 से अधिक फिल्मों में अपने एक्टिंग का जलवा दिखाया है। मगर उनकी एक छोटी सी गलती ने उनके जगमगाते करियर को चौपट कर दिया।

एक गलती ने तबाह किया गोविंदा का करियर

आपको बता दे की गोविंदा ने साल 1986 में फिल्म इल्जाम से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के बाद गोविंदा की किस्मत ऐसी पलटी कि वह देखते ही देखते हिंदुस्तान के बड़े सुपरस्टार बन गए। मगर उनकी एक गलती ने उनका पूरा करियर बर्बाद करके रख दिया। उनके करियर में एक ऐसा समय भी आया जब उन्हें फिल्में मिलनी बंद हो गई थी।

one-mistake-ruined-govindas-career

गोविंदा के दोस्त टीनू जी ने कही यह बात

गोविंदा के दोस्त टीनू जी ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू में गोविंदा के बारे में बात करते हुए बताया कि, उनका करियर बर्बाद होने का कारण वह खुद ही थे। खबरों की माने तो इस इंटरव्यू में टीनू जी ने बताया कि गोविंदा बिल्कुल भी प्रोफेशनल नहीं थे। और इसी वजह से उनका कैरियर बर्बाद हो गया। टीनू जी ने इस बात का भी खुलासा किया कि गोविंदा रोज सेट पर देर से पहुंचते थे। और अपनी इस आदत की वजह से गोविंदा को नुकसान उठाना पड़ा। मगर गोविंदा ने कई बार अपने इंटरव्यूज में अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने कई बार बताया है कि कैसे लोगों ने गुट बनाकर उनके खिलाफ साजिस की।

one-mistake-ruined-govindas-career

सिर्फ लीड रोल करना चाहते थे गोविंदा

गोविंदा एक टैलेंटेड एक्टर है। मगर उन्होंने अपने टैलेंट का पूरी तरह से इस्तमाल नहीं किया। वह बहुत सारी फिल्मों में एक ही जैसे रोल निभाते हुए नजर आए। टीनू जी ने अपने इंटरव्यू में इस बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि गोविंदा सिर्फ लीड रोल करना चाहते थे। इस वजह से उन्होंने कई बार साइड रोल के ऑफर को ठुकरा दिया। धीरे-धीरे उन्हें काम मिलना बंद हो गया।

one-mistake-ruined-govindas-career

इन सभी कारणों के बावजूद भी गोविंदा बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं। उन्होंने अपने करियर में कई ट्रैंड स्थापित किए। आपको बता दें कि फिल्मों में हीरो के डांस करने का दौर गोविंदा ने ही शुरू किया था। आज भी इंडस्ट्री के बड़े-बड़े अभिनेता गोविंदा को अपना आदर्श मानते हैं। गोविंदा ने अपने अब तक के करियर में हीरो नंबर 1, राजा बाबू, हसीना मान जाएगी, बड़े मियां छोटे मियां, दूल्हे राजा, हम, पार्टनर और कुली नंबर वन जैसी सुपरहिट फिल्मों में नजर आए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Govinda (@govinda_herono1)

यह भी पढ़े: क्या 48 साल की उम्र में काजोल बनने वाली है मां ? इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है उनकी यह तस्वीर।