इन दिनों अभिनेत्री पायल घोष सुर्खियों में है। बता दें कि पायल घोष ने एक ऐसा बयान दिया है जिससे मनोरंजन इंडस्ट्री में खलबली सी मच गई है। बता दें कि अभिनेत्री पायल घोस ने कुछ समय पहले बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक अनुराग कश्यप पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पायल ने कहा “मैंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के बड़े-बड़े निर्देशकों के साथ काम किया है। जिसमें दो राष्ट्र पुरस्कार विजेता निर्देशक भी शामिल हैं। मगर वहां किसी ने भी मेरे साथ दुर्व्यवहार नहीं किया। लेकिन बॉलीवुड के एक डॉक्टर ने तीसरी मुलाकात में मेरा रेप किया”।
अभिनेत्री पायल घोष ने निर्देशक अनुराग कश्यप पर गंभीर आरोप लगाए हैं।पायल ने कहा कि उन्होंने अनुराग के साथ काम नहीं किया। फिल्म के बिना ही तीसरी मुलाकात में उन्होंने मेरा उत्पीड़न किया। एक्ट्रेस ने दावा किया है कि बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप ने 2013 में मुंबई के वर्सोवा के यारी रोड के एक लोकेशन पर उनके साथ दुष्कर्म किया था। साल 2020 में पायल में अनुराग कश्यप के खिलाफ दुष्कर्म, गलत व्यवहार से रोकने और अपमान करने का मामला दर्ज कराया था।
बता दें कि पायल के आरोप पर निर्देशक अनुराग कश्यप ने पहले ही अपनी प्रतिक्रिया दे दी है। उन्होंने कहा कि, “मैं यह कहना चहता हूं की आपने मुझ पर निराधार आरोप लगाए हैं। भविष्य में सबको पता चल ही जाएगा कि क्या सच है और क्या झूठ।
बता दे कि वह साउथ की मशहूर अभिनेत्री है। उन्होंने ट्रेवल और गिरगिट जैसी कई फिल्मों में काम किया है। पायल ने कहा कि वह साउथ इंडस्ट्री की बहुत बड़ी फैन है। पायल ने कहा की वहां के बारे में कुछ बोलना गलत होगा। अभिनेत्री पायल घोष ने साउथ फिल्म इंडस्ट्री के अलावा साउथ एक्टर एनटीआर के बारे में भी अपना बयान दिया है। पायल ने कहा कि उन्होंने एनटीआर जैसे बड़े हीरो के साथ काम किया। लेकिन उन्होंने कभी भी उनके साथ गलत व्यवहार नहीं किया।