peacock-becomes-pregnant-by-drinking-tears

मोर के आंसू पीकर गर्भवती होती है मोरनी, जानिये जया किशोरी के इस तथ्य के पीछे की सच्चाई

जया कुमारी को तो आप सभी जानते ही होंगे। अगर नहीं जानते तो बता दे कि जया कुमारी एक मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचिका हैं। हाल ही में जया कुमारी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के संग अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई थी। बता दें कि अब एक बार फिर से जयाकुमारी अपने एक बयान की वजह से मीडिया की सुर्खियों में छाई हुई है। आइए जानते हैं ऐसा क्या बयान दिया है जया कुमारी ने। जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

Peacock becomes pregnant by drinking tears

क्या सच में मोरनी मोर के आंसू पीकर गर्भवती होती है मोरनी?

आपको बता दें कि जयाकुमारी एक बहुत ही प्रसिद्ध कथा वाचिका और मोटिवेशनल स्पीकर है। जया कुमारी को सुनने के लिए देश-विदेश से लाखों लोग आते हैं। हाल ही में जया कुमारी ने भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर को लेकर एक चौका देने वाला खुलासा किया है। जिसे लेकर वह विवादों में भी गिर गई है। बता दे कि जया कुमारी ने मोर और मोरनी को लेकर यह दावा किया है कि मोर और मोरनी एक दूसरे के साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाते हैं।

Peacock becomes pregnant by drinking tears

मोटिवेशनल स्पीकर जया कुमारी ने किया इस बात का दावा

बता दे कि जया कुमारी ने यह दावा किया कि मोर और मोरनी एक-दूसरे के साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाते हैं। जया कुमारी ने बताया कि मोरनी मोर के आंसू को पीकर गर्भवती होती है। बता दें कि जया कुमारी के इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर यह सवाल उठने लगा है कि क्या सच में मोरनी मोर के आंसू को पीकर गर्भवती होती है? अब जया कुमारी इस बात को सुनकर लोगों के मन में यह सवाल दौड़ रहा है कि आखिर मोरनी कैसे गर्भवती होती है। वह अपने बच्चे को कैसे जन्म देती है।

Peacock becomes pregnant by drinking tears

साइंस के अनुसार जया कुमारी के दावे में कोई सच नहीं है

आपको बता दें कि जया कुमारी का यह दावा सच नहीं है। क्योंकि सत्य यह है कि मोरनी मोर के साथ शारीरिक संबंध बनाकर ही गर्भवती होती है। बता दे कि कई बार मोर और मोरनी को प्रेम की मुद्रा में और शारीरिक संबंध बनाते हुए देखा गया है। बता दें कि साइंस के अनुसार भी जया कुमारी के इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है। सच्चाई यह है कि मोरनी प्राकृतिक तरीके से गर्भवती होती है और बच्चे को जन्म देती है। कुल मिलाकर बात यह है कि जया कुमारी के इस दावे में कोई भी सच्चाई नहीं है। बात झूठ है कि मोरनी मोर के आंसू पीकर गर्भवती होती है।

Peacock becomes pregnant by drinking tears

यह भी पढें- भारत के इस गांव में बिना कपड़े पहने रहती है महिलाएं! परंपरा का पालन ना करने वाली महिलाओं के साथ होता है कुछ ऐसा।