जया कुमारी को तो आप सभी जानते ही होंगे। अगर नहीं जानते तो बता दे कि जया कुमारी एक मोटिवेशनल स्पीकर और कथावाचिका हैं। हाल ही में जया कुमारी पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के संग अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई थी। बता दें कि अब एक बार फिर से जयाकुमारी अपने एक बयान की वजह से मीडिया की सुर्खियों में छाई हुई है। आइए जानते हैं ऐसा क्या बयान दिया है जया कुमारी ने। जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।
क्या सच में मोरनी मोर के आंसू पीकर गर्भवती होती है मोरनी?
आपको बता दें कि जयाकुमारी एक बहुत ही प्रसिद्ध कथा वाचिका और मोटिवेशनल स्पीकर है। जया कुमारी को सुनने के लिए देश-विदेश से लाखों लोग आते हैं। हाल ही में जया कुमारी ने भारत के राष्ट्रीय पक्षी मोर को लेकर एक चौका देने वाला खुलासा किया है। जिसे लेकर वह विवादों में भी गिर गई है। बता दे कि जया कुमारी ने मोर और मोरनी को लेकर यह दावा किया है कि मोर और मोरनी एक दूसरे के साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाते हैं।
मोटिवेशनल स्पीकर जया कुमारी ने किया इस बात का दावा
बता दे कि जया कुमारी ने यह दावा किया कि मोर और मोरनी एक-दूसरे के साथ शारीरिक संबंध नहीं बनाते हैं। जया कुमारी ने बताया कि मोरनी मोर के आंसू को पीकर गर्भवती होती है। बता दें कि जया कुमारी के इस दावे के बाद सोशल मीडिया पर यह सवाल उठने लगा है कि क्या सच में मोरनी मोर के आंसू को पीकर गर्भवती होती है? अब जया कुमारी इस बात को सुनकर लोगों के मन में यह सवाल दौड़ रहा है कि आखिर मोरनी कैसे गर्भवती होती है। वह अपने बच्चे को कैसे जन्म देती है।
साइंस के अनुसार जया कुमारी के दावे में कोई सच नहीं है
आपको बता दें कि जया कुमारी का यह दावा सच नहीं है। क्योंकि सत्य यह है कि मोरनी मोर के साथ शारीरिक संबंध बनाकर ही गर्भवती होती है। बता दे कि कई बार मोर और मोरनी को प्रेम की मुद्रा में और शारीरिक संबंध बनाते हुए देखा गया है। बता दें कि साइंस के अनुसार भी जया कुमारी के इस दावे में कोई सच्चाई नहीं है। सच्चाई यह है कि मोरनी प्राकृतिक तरीके से गर्भवती होती है और बच्चे को जन्म देती है। कुल मिलाकर बात यह है कि जया कुमारी के इस दावे में कोई भी सच्चाई नहीं है। बात झूठ है कि मोरनी मोर के आंसू पीकर गर्भवती होती है।