मिलिए उन अजीबो-गरीब लोग से जिन्होंने अपने शरीर के उस जगह पर टैटू बनवा रखी है, जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे।

मिलिए उन अजीबो-गरीब लोग से जिन्होंने अपने शरीर के उस जगह पर टैटू बनवा रखी है, जिसे देखकर आप हैरान हो जाएंगे।

टैटू बनवाने का खुमार आजकल के यंग जेनरेशन में कुछ ज्यादा ही बढ गया है। वैसे तो शरीर पर टैटू बनवाना हानिकारक होता है। इससे कई तरह की बीमारियां हमारे शरीर में होती है। लेकिन टैटू के शौकीन लोग इन सारी बातों को नजरअंदाज कर अपने शरीर पर टैटू बनवाते हैं। टैटू के शौकीन लोग अपनी बॉडी पर ऐसी-ऐसी जगह पर टैटू बनवाते हैं जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे। आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से उन लोगों से मिलाने जा रहे हैं। जिन्होंने अपने शरीर पर ऐसी जगह पर क्यों बनवा रखी है जिसे देखकर आप हैरान हो जाए।

people-getting-tattoos-in-strange-places

चेहरे पर टैटू

आपको बता दें कि कनाडा के मांट्रियल शहर के रहने वाले रीक ने अपने पूरे चेहरे पर टैटू करवा रखा है। बता दे की रीक पेशे से एक मॉडल है। उनके पूरे चेहरे पर टैटू देख हर कोई हैरान हो जाता है।

चेहरे पर बच्चे का टैटू

आपको बता दें कि अमेरिका के ह्यूस्टन शहर के रहने वाले क्रिस्टियन सैक्रिस्ट ने अपने बाएं गाल पर एक बच्चे का टैटू बनवाया है। दरअसल क्रिस्टियन के अपने गाल पर बच्चे के टैटू बनवाने के पीछे की वजह यह थी कि उनका एक बच्चा था। जिसकी मौत किसी वजह से हो गई। उसी की याद में क्रिस्टियन ने अपने गाल पर अपने बच्चे का टैटू बनवाया।

people-getting-tattoos-in-strange-places

चेहरे पर अजीबो-गरीब शब्द में टैटू

आपको बता दें कि कनाडा के रहने वाले विन लॉस ने अपने पूरे चेहरे पर अजीबो-गरीब शब्द लिखवा कर टैटू बनवा रखा हैं। विन लॉस 24 साल के हैं और वह कनाडा के एक सफल मॉडल है।

people-getting-tattoos-in-strange-places

पूरे चेहरे पर टैटू

आपको बता दें कि  व्लादिमीर फ्रैंस दुनिया के सबसे फेमस टैटू बनवाने वाले व्यक्ति है। उन्होंने अपने पूरे चेहरे पर टैटू बनवाया है। उनके इस तरह से पूरे चेहरे पर टैटू बनवाने की वजह से उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ता है।  व्लादिमीर फ्रैंस की उम्र की बात करें तो वह 56 साल के हैं और उन्हें किसी भी आलोचनाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

people-getting-tattoos-in-strange-places

18 साल की उम्र में पूरे चेहरे पर टैटू

आपको बता दें कि गीनो डार्टन नाम के एक व्यक्ति ने अपने पूरे चेहरे पर टैटू बनवाया हुआ है। गीनो डार्टन की उम्र की बात करें तो उसकी उम्र महज 18 साल की है। गीनो डार्टन पेशे से एक फोटोग्राफर है।

आंख के अंदर टैटू

आपको बता दें कि जेसन बर्नम नाम के एक व्यक्ति ने अपनी आंखों के अंदर तक टैटू बनवा रखा है। यह व्यक्ति एक कुख्यात अपराधी है। इसने अपनी आधे चेहरे पर टैटू बनवा रखा है। जो इसके आंखों के अंदर तक बना हुआ है।

people-getting-tattoos-in-strange-places

यह भी पढ़ें- भारत के लोगों दिमाग से उपजी ये है कुछ ऐसी जुगाड़ जिन्हें देखकर हो जायेंगे आप हैरान!