pictures-of-prakash-raaj-with-his-2nd-wife

56 साल की उम्र में बेटी के उम्र की लड़की से शादी कर लिप लॉक करते हुए प्रकाश राज की तस्वीरें हुई वायरल।

अभिनेता प्रकाश राज को तो आप सभी जानते ही होंगे। अगर नहीं जानते तो बता दे कि फिल्म ‘सिंघम’ और ‘वांटेड’ में इन्होंने विलेन का किरदार निभाकर काफी पॉपुलैरटी हासिल की थी। प्रकाश राज अपने शानदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं। उन्हें अपने अभिनय के लिए कई सारे अवार्ड मिल चुके हैं। इतना ही नहीं मात्र 29 साल के करियर में प्रकाश राज को अब तक 5 बार राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा जा चुका है

बेटी की उम्र की लड़की से शादी की है प्रकाश राज ने

बता दे कि प्रकाश राज ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत थिएटर से की थी। इसके बाद उन्होंने साउथ फिल्मों में कदम रखा। साउथ में प्रकाश राज ने कन्नड़, तमिल, मराठी और मलयाली जैसी कई फिल्मों में काम किया है। आपने ज्यादातर प्रकाश राज को विलेन के किरदार में देखा होगा। लेकिन उन्होंने कई अलग-अलग किरदार निभाए हैं। हालांकि उन्हें सबसे ज्यादा पसंद विलेन के किरदार के लिए किया जाता है।

pictures of prakash raaj with his 2nd wife

बेहद ही शानदार रहा है प्रकाश राज का फिल्मी करियर

आपको बता दें कि प्रकाश राज ने अपना फिल्मी सफर साल 1994 में फिल्म ‘Duet’ से किया था। यह एक तमिल फिल्म थी। इसके बाद उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया। लेकिन उन्हें जबरदस्त पहचान फिल्म ‘वांटेड’ से मिली। इसके बाद प्रकाश में कई सारी फिल्मों में दमदार विलेन का किरदार निभाया। इसमें ‘सिंघम’, ‘दबंग 2’, ‘मुंबई मिरर’ और ‘पुलिस गिरी’ जैसी कई फिल्में शामिल है।

pictures of prakash raaj with his 2nd wife

बता दें कि प्रकाश राज अपने प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी के कारण भी खूब सुर्खियां बटोरी है।

बेटे के कहने पर की थी प्रकाश राज ने दूसरी शादी

आपको बता दें कि प्रकाश राज आप अपनी निजी जिंदगी को लेकर उस वक्त सबसे ज्यादा सुर्खियों में आ गए थे। जब उन्होंने दोबारा शादी रचाई थी। प्रकाश राज ने साल 2010 में पोनी वर्मा से शादी रचाई थी। पोनी के साथ प्रकाश राज का सफर 11 साल तक साथ रहा था। फिर इसके बाद प्रकाश ने एक बार फिर शादी रचाई। जो काफी चर्चा का विषय रहा था। बता दें कि प्रकाश की दूसरी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी।

pictures of prakash raaj with his 2nd wife

बेटी की उम्र की लड़की के साथ लिप लॉक करते हुए प्रकाश राज की तस्वीरें हुई थी वायरल

आपको बता दें कि प्रकाश राज ने अपनी दूसरी शादी की तस्वीरें खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपने फैंस के लिए साझा की थी। बता दे कि अपनी दूसरी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए प्रकाश ने कैप्शन में लिखा था कि, उनका बेटा उनकी दोबारा से शादी होते हुए देखना चाहता था। इसलिए उन्होंने फिर से अपनी पत्नी से शादी की है।

pictures of prakash raaj with his 2nd wife

आपको बता दे कि प्रकाश ने अपनी शादी की एक ऐसी तस्वीर साझा की थी। जिसमें वह अपनी पत्नी के संग लिप लॉक करते हुए नजर आए थे।

pictures of prakash raaj with his 2nd wife

बेटी की उम्र की लड़की से शादी करने के लिए छोड़ा था पहली पत्नी

आपको बता दें कि प्रकाश की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय रही थी। पोनी और प्रकाश की मुलाकात की बात करें तो दोनों की मुलाकात एक गाने के शूट के दौरान हुई थी। इस गाने में पोनी कोरियोग्राफर थी। इस मुलाकात के बाद दोनों की दोस्ती हुई और दोनों ने काफी लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया।

pictures of prakash raaj with his 2nd wife

फिर दोनों ने साथ रहने का फैसला किया और शादी के बंधन में बंध गए। बता दें कि पोनी से शादी करने से पहले प्रकार शादीशुदा थे।

pictures of prakash raaj with his 2nd wife

लोगों ने की थी प्रकाश राज की इस शादी की आलोचना

प्रकाश ने साल 2009 में अपनी पहली पत्नी ललिता से तलाक ले लिया था। इसके बाद 2010 में वह पोनी के साथ शादी के बंधन में बंधे। प्रकाश की पहली पत्नी से उन्हें दो बेटियां हैं जिनका नाम मेघा और पूजा है। वही प्रकाश की दूसरी पत्नी से उन्हें एक बेटा है। जिसका नाम वेदांत है। बता दे कि जब प्रकाश ने पोनी से दूसरी शादी की थी तब लोगों ने कहा था कि उन्होंने अपनी बेटी की उम्र की लड़की से शादी की है।

pictures of prakash raaj with his 2nd wife

यह भी पढें- अपनी प्रेग्नेंसी के समय में ऐसी दिखती थी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियां, तस्वीर देखकर आप पहचान नहीं पाएंगे