preeti-zinta-house-worth-33-crores

अपने अंग्रेज पति के संग 33 करोड़ के बंगले में रहती है प्रीति जिंटा, देखिए प्रीति के खूबसूरत घर की कुछ तस्वीरें

प्रीति जिंटा एक समय में बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक थी। उन्हें डिंपल गर्ल के नाम से भी जाना जाता है। बता दें कि साल 1998 में आई फिल्म “दिल से” से प्रीति जिंटा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की। बॉलीवुड को प्रीति ने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है। बता दे कि प्रीति 48 साल की हो चुकी है। उनका जन्म हिमाचल प्रदेश के शिमला में 31 जनवरी 1975 में हुआ था।

preeti-zinta-house-worth-33-crores

 

अपने चुलबुले अंदाज और खूबसूरती से प्रीति जिंटा ने लाखों दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई। लोग उनकी प्यारी मुस्कान पर अपना दिल हार बैठते हैं। आपको बता दें कि प्रीति ने अपने सफल करियर में भरपूर शोहरत और दौलत कमाई है। प्रीति जिंटा करोड़ों की संपत्ति की मालकिन है।प्रीति शादी के बाद अमेरिका में अपने पति के साथ रहती हैं। आज हम इस आर्टिकल के द्वारा आपको प्रीति के खूबसूरत घर की कुछ झलकियां दिखाने जा रहे हैं।

preeti-zinta-house-worth-33-crores

बता दे कि प्रीति जिंटा का नाम कई लोगों के साथ जुड़ा। एक समय में उनका नाम नेस वाडिया के साथ भी जुड़ा था। खबरों की मानें तो दोनों ने लंबे समय तक एक दूसरे को डेट किया था। मगर कुछ समय के बाद वह दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए। इसके बाद प्रीति अमेरिकी निवासी जिन गुडइनफ के साथ रिलेशनशिप में आई। कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद साल 2016 में प्रीति ने जिन से शादी रचा ली। प्रीति और जिन के शादी को 7 साल हो चुके है। शादी के बाद प्रीति अमेरिका में शिफ्ट हो गई मगर अक्सर वह भारत आती रहती हैं।

preeti-zinta-house-worth-33-crores

आपको बता दें कि अमेरिका में जिन और प्रीति एक आलीशान घर में रहते हैं। प्रीति के सोशल मीडिया पोस्ट से हमें उनके आलीशान घर की झलक मिल जाती है। प्रीति का घर वाकई काफी ज्यादा खूबसूरत है। आपको बता दें कि उनके पास एक पालतू कुत्ता भी है। जिसका नाम ब्रूनो है। प्रीति अपने कुत्ते ब्रूनो से काफी ज्यादा प्यार करती हैं। बता दे कि बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री का घर अमेरिका के लॉस एंजलिस में स्थित है। प्रीति के इस खूबसूरत घर में 6 बैडरूम है। इस आलीशान घर में सुख-सुविधा की सारी चीजें मौजूद हैं।

preeti-zinta-house-worth-33-crores

33 करोड़ के घर में रहती है प्रीति

आपको बता दें कि प्रीति का घर जितना खूबसूरत है उतना ही महंगा भी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो प्रीति के घर की कीमत करीब 33 करोड़ रूपए है। शानदार और खूबसूरत कमरों के अलावा प्रीति के आलीशान घर में गार्डन एरिया भी बनाया गया है।

preeti-zinta-house-worth-33-crores

जुड़वा बच्चों के माता-पिता है प्रीति और जिन

जिन और प्रीति जुड़वा बच्चों के माता-पिता हैं। बता दे की साल 2021 में जिन और प्रीति सरोगेसी के जरिए माता-पिता बने। उनके बेटे का नाम जय और बेटी का नाम जिया है।

preeti-zinta-house-worth-33-crores

यह भी पढ़े: अंबानी और अड़ानी के घर को भी पीछे छोड़ता है शाहरुख और गौरी का ये बेडरूम, देखिए शाहरुख की आलीशान घर मन्नत की कुछ खास अनदेखी तस्वीरें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *