‘ड्रामा क्वीन’ राखी सावंत को तो आप जानते ही होंगे। राखी सावंत अक्सर किसी न किसी वजह से मीडिया की सुर्खियों में छाई रहती है। आपको बता दे कि राखी अपने बयान, अपनी स्टाइल और अपने निजी जिंदगी के कारण भी अक्सर मीडिया की सुर्खियों में छाई रहती है। जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे राखी सावंत को लेकर अक्सर कोई ना कोई खुलासे होते ही रहते हैं। आज हम आपको राखी सावंत से संबंधित एक ऐसे ही खुलासे के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं।
राखी सावंत ने अपने पति पर लगाया गंभीर आरोप
आपको बता दे कि कुछ समय पहले ही राखी सावंत ने अपने पति आदिल खान पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। अब हाल ही में राखी सावंत ने अपने पति आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। बता दे कि राखी सावंत के केस दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने उनके पति आदिल खान को अरेस्ट भी कर लिया है। बता दें कि मंगलवार के दिन पुलिस के द्वारा आदिल खान को गिरफ्तार किया गया।
मारपीट और बदसलूकी करने का आरोप लगाया राखी सावंत ने
आपको बता दें कि आदिल खान के गिरफ्तारी के बाद राखी सावंत मीडिया के सामने आई और इस बारे में बात की। बता दे कि जब राखी सावंत आदिल की गिरफ्तारी की बात कर रही थी। तभी वह अचानक से बेहोश हो गई। आपको बता दें कि राखी सावंत ओशिवारा पुलिस स्टेशन के सामने ही मीडिया से बात कर रही थी।
इसी पुलिस स्टेशन में आदिल खान को गिरफ्तार करके रखा गया है। बता दे कि, जी। मां तो मां होती है और मां के लिए तो हमेशा मेरा दिल रोता है। मैंने बोला कि आपके लिए मैं हमेशा आपकी बहू खड़ी आप आधी रात को बोलिए। लेकिन आदिल के बारे में कुछ मत पूछना।’
मीडिया से बात करती हुई राखी सावंत ने अपने पति को लेकर कहा
राखी सावंत ने आगे कहा, ‘ मैंने बोला उनकी आंटी को पूछो मैंने उनको सात महीने में कितनी बार बोला कि आदिल मुझे मारता है, मुझे टॉर्चर करता है। उनकी आंटी ने मुझे यही बोला कि तुम्हारी जगह मैं होती राखी तो उसको मैं कब छोड़ देती। तुम छोड़ दो। क्योंकि मैंने उनको सारे मारने के वीडियो प्रूफ भेजे थे।
उन्होंने बोला कि राखी आदिल को अभी के अभी छोड़ो, क्योंकि तुम्हारी जगह मैं होती… इतने अफेयर्स.. तो मैं उसे नहीं रखूंगी, पर मैंने कहा कोई बात नहीं। आप लोग उसको समझाओ। उन्होंने बहुत समझाया। मां ने समझाया। आंटी ने समझाया। लेकिन मुंबई नगरिया। चकाचौंध। स्टार बनने की। क्या बोलूं मैं। उनके इतने क्रिमिनल रिकॉर्ड्स हैं। मैसूर से ही। बेंगलुरु से ही। शादी से पहले मुझे सब पता होता तो शायद आज ये दिन नहीं आता।’
मीडिया को अपने दुख बताते-बताते बेहोश हुई राखी सावंत
आपको बता दें कि जब राखी यह सब बातें बता रही थी। तभी वह अचानक से बेहोश हो गई। जिसके बाद उनके गार्ड्स के द्वारा उन्हें कार में बिठा कर ले जाया गया। बता दे कि राखी सावंत ने आदिल खान के खिलाफ आईपीसी की धारा 406 और 420 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई है। बता दें कि राखी ने अपने पति पर मारपीट और धोखाधड़ी के साथ-साथ उनके घर से पैसे और जेवर लेकर भाग जाने का भी इल्जाम लगाया है। बता दे कि जब राखी ने आदिल के खिलाफ शिकायत की थी। तब आदिल को पुलिस के द्वारा पूछताछ के लिए भी बुलाया गया था।
View this post on Instagram
पिछले महीने ही राखी सावंत ने किया था आदिल खान से शादी
जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे बीते महीने ही राखी सावंत ने आदिल खान के साथ शादी की थी। राखी सावंत ने अपनी शादी की जानकारी अपनी इंस्टाग्राम पर तस्वीरें पोस्ट करके अपने फैंस को दी थी। दोनों की शादी के बाद सोशल मीडिया पर दोनों को लेकर खूब चर्चा हुई थी। अब राखी सावंत का अपने पति को लेकर यह इल्जाम लगाना बेहद ही हैरान कर देने वाली बात है।
यह भी पढें- प्रियंका के साथ में रंगे हाथो पकड़े गये थे शाहिद कपूर, बाद में इस बजह से कर ली थी दोनों ने अपने राहें अलग