rakhi-sawant-was-a-waiter-at-ambanis-house

दाने-दाने की मौहताज ये अभिनेत्री एक समय पर अम्बानी के घर में करती थी नौकरानी का काम! आज हैं इतने करोड़ की संपत्ति की मालकिन

आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से राखी सावंत के निजी ज़िंदगी से जुडी हुई कुछ अनसुनी बात बताने जा रहे हैं. जिसे जानकर आप हैरान रह जायेंगे। बता दे कि राखी सावंत ने 10 साल की छोटी सी उम्र से ही वेटर का काम शुरू कर दिया था. आईये जानते हैं राखी सावंत की कहानी को विस्तार से.

हाल ही की अपने बॉयफ्रेंड से शादी

राखी सावंत को कौन नहीं जनता। अपनी बोल्डनेस की वजह राखी सावंत अकसर मिडिया की सुर्ख़ियों में छाई रहती हैं. वह आये दिन किसी ना किसी वजह चर्चा का विषय बनी रहती हैं. हाल ही में राखी सावंत ने अपने बॉयफ्रेंड आदिल से शादी करने की वजह से मिडिया की सुर्ख़ियों में छाई हुई थी. आपको बता दे कि राखी सावंत को लोग बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन कहते हैं. राखी सावंत के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो राखी सावंत ने भोजपुरी फिल्मों में काम करने के साथ-साथ बॉलीवुड की फिल्मों और गानों में काम किया हैं.

rakhi-sawant-was-a-waiter-at-ambani's-house

आर्थिक हालत नहीं थी ठीक

अगर आप बिग्ग-बॉस देखते होंगे तो आपने राखी सावंत को कई बार बिग्ग-बॉस के घर में देखा होगा। राखी को लोग उनके एंटरटेनमेंट के लिए भी काफी ज्यादा पसंद करते हैं. उनकी एंटरटेनमेंट की वजह से ही वह कई बार बिग्ग-बॉस के घर में आमंत्रित हो चुकी हैं. हालाँकि यहाँ तक पहुंचने का राखी सावंत का सफर बिलकुल भी आसान नहीं था. यहाँ तक पहुंचने के लिए राखी सावंत ने काफी ज्यादा मुश्किलों का सामना किया।

rakhi-sawant-was-a-waiter-at-ambani's-house

10 साल की उम्र से ही किया था वेटर का काम

राखी सावंत की निजी ज़िंदगी की बात करें तो राखी के पिता एक कॉन्स्टेबल थे। कॉन्स्टेबल होने के कारण राखी के पिता की पगार काफी कम थी. जिस वजह से उनके परिवार को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता था. उनके परिवार की ऐसी हालत थी कि कभी-कभी उन्हें पड़ोस से खाना मांगकर खाना पड़ता था. बता दे कि अपने परिवार की आर्थिक हालत ठीक करने के लिए राखी सावंत महज 10 साल की उम्र में वेटर बन गई थी.

rakhi-sawant-was-a-waiter-at-ambani's-house

50 रूपये की दिहारी मजदूरी मिलती थी

आपको बता दे कि राखी सावंत ने अंबानी परिवार के घर में वेटर के रूप में नौकरी की थी. जहाँ पर उन्हें टीना अंबानी की शादी में खाना पड़ोसने के लिए 50 रूपये की दिहारी मजदूरी मिलती थी. बता दे राखी सावंत ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके घरवालों को उनका डांस करना बिलकुल भी पसंद नहीं था. और वह डांस करने की वजह से अकसर पिटाई खाती रहती थी.

डांस की वजह से खाई थी घर में खूब पिटाई

राखी ने यह भी बताया था कि उनके घरवालें उनकी शादी जल्द ही करना करना चाहते थे. लेकिन वह शादी नहीं करना चाहती थी. इसी वजह से वह अपने घर से कुछ पैसे लेकर घर छोड़कर भाग गई. जिसके बाद से उनके घरवालों ने उनसे रिश्ता तोड़ लिया। बता दे कि घर छोड़ने की बाद राखी सावंत फिल्म इंडस्ट्री में काम की तलाश में आ गई. लेकिन शुरू में उन्हें कोई भी रखने को तैयार नहीं था. क्युकी उन्हें बिल्कुल भी एक्टिंग नहीं आती थी.

rakhi-sawant-was-a-waiter-at-ambani's-house

बहुत ही मुश्किलों का सामना करने के बाद आज राखी सावंत आज इस मुकाम पर पहुँची हैं. आज राखी सावंत करोड़ो की संपत्ति की मालकिन हैं. उनका खुद का बंगला मुंबई के पॉश इलाके में हैं. आज राखी सावंत किसी भी चीज की मौहताज नहीं हैं.

यह भी पढ़े- इस सुपर हॉट लड़की की बजह से ऋतिक रोशन ने तोड़ लिया अपनी पत्नी से रिश्ता और ले ली थी तलाक़