बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी इन दिनों सुर्खियों में है। बता दे कि रानी मुखर्जी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म “मिसेज चटर्जी वर्सेस नार्वे” के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म के प्रमोशन का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो रानी के फिल्म के प्रमोशनल इवेंट की है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैसे ही स्टेज पर सागरिका चटर्जी को बुलाया जाता है सागरिका को देखते ही रानी मुखर्जी फूट-फूट कर रोने लगती है।
मौके पर निर्देशक और फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर भी दिखाई दे रहे हैं। करण जौहर रानी मुखर्जी को संभालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। मगर रानी खुद को रोक नहीं पा रही हैं। जैसे ही सागरिका चटर्जी रानी को गले लगाती है रानी स्माइल करने लगती हैं। आपको बता दें कि “मिसेज चटर्जी वर्सेस नार्वे” की कहानी सारिका चटर्जी की बुक पर आधारित है।
रानी ने छुए करण जौहर के पैर
इस वीडियो के अलावा प्रमोशनल इवेंट का एक और वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रानी मुखर्जी स्टेज पर काफी भावुक हो जाती है और वह इमोशनल होकर करण जौहर के पैर छूने लगती हैं। आपको बता दें कि रानी मुखर्जी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1997 में आई फिल्म “राजा की आएगी बारात” से की थी। अपने सफल बॉलीवुड करियर में रानी मुखर्जी ने “कुछ कुछ होता है”, “हम तुम”, “वीर-जारा”, “बंटी और बबली” और “ब्लैक” जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया।
View this post on Instagram
जल्द आएगी रानी मुखर्जी की फिल्म “मिसेज चटर्जी वर्सेस नार्वे”
जल्द रानी मुखर्जी फिल्म “मिसेज चटर्जी वर्सेस नार्वे” में नजर आने वाली है। आपको बता दे की यह फिल्म 17 मार्च 2023 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को आशिमा छिब्बर ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में रानी के अलावा अनिबार्न भट्टाचार्य,जिम सर्भ और नीना गुप्ता मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।