रवि किशन भोजपुरी इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं। उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। आपको बता दें कि रवि किशन का जन्म 17 जुलाई 1969 को उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के बिसुई गांव में हुआ है। भोजपुरी फिल्मों के अलावा रवि किशन कई हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं। इस भोजपुरी अभिनेता के बारे में हर कोई जानता है। मगर उनके परिवार के सदस्यों के बारे में आप शायद ही जानते हो।
आपको बता दें कि रवि किशन की पत्नी का नाम प्रीति है। प्रीति और रवि किशन के 4 बच्चे हैं। उनकी बड़ी बेटी का नाम रीवा है। उनकी और दो बेटियां हैं जिसका नाम तनिष्क और इशिता है। इसके अलावा उनका एक बेटा है जिसका नाम सक्षम है। आज हम इस आर्टिकल में आपको रवि किशन की बड़ी बेटी रीवा के बारे में बताने जा रहे हैं। आपको बता दें कि रीवा अपने पिता के काफी क्लोज है। आपको बता दें कि अभिनेता रवि किशन की बेटी रीवा काफी ज्यादा खूबसूरत है। रीवा की तस्वीर देखकर आप भी दंग रह जाएंगे।
काफी ज्यादा खूबसूरत है रवि किशन की बेटी रीवा
रवि किशन की बड़ी बेटी रीवा की खूबसूरती किसी बड़ी बॉलिवुड अभिनेत्री से कम नहीं है। आपको बता दें कि रीवा भी फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम रख चुकी हैं। रीवा ने साल 2020 में आई फिल्म “सब कुशल मंगल” से अपना फिल्मी डेब्यू किया है। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय खन्ना और प्रियंक शर्मा नजर आए।
आपको बता दें कि रीवा 24 साल की हो चुकी है। रीवा अब काफी ज्यादा खूबसूरत और ग्लैमरस नजर आती हैं। एक इंटरव्यू में रवि किशन ने कहा था कि, “रीवा का बचपन मुझे एक्टिंग करते हुए देखते गुजरा है । वह जन्मजात कलाकार हैं। इस वजह से मनोरंजन इंडस्ट्री में उनका भविष्य काफी उज्जवल है”। किसी इंटरव्यू में रवि किशन ने बताया कि, जब रीवा का जन्म हुआ था तब उनके पास पर्याप्त पैसे नहीं थे कि वह अपनी पत्नी को बड़े हॉस्पिटल में ले जा सके। मगर रीवा के जन्म के बाद उनकी किस्मत पूरी तरह से बदल गई।
एक्टर नसरुद्दीन शाह के प्ले ग्रुप में कर चुकी है काम
आपको बता दें कि रीवा एक्टर नसीरुद्दीन शाह के प्ले ग्रुप का भी हिस्सा रह चुकी हैं। वह दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के प्ले ग्रुप में 1 साल तक काम कर चुकी है। रीवा ने अमेरिका के एक्टिंग इंस्टिट्यूट से डेढ़ साल तक एक्टिंग की कोर्स भी की है। इतना ही नहीं वह डांस की भी ट्रेनिंग ले चुकी हैं।
रवि किशन एक जाने-माने अभिनेता और राजनीतिज्ञ हैं। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए उन्होंने काफी संघर्ष किया है। मुंबई आकर उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा। बता दें कि उन्होंने 1991 में आई फिल्म “पितांबर” में काम किया। मगर यह फिल्म सफल नहीं रही। इसके बाद एक्टर रवि किशन काजोल की फिल्म “उधार की जिंदगी” और शाहरुख की “आर्मी” में नजर आए। धीरे-धीरे उनका कैरियर पटरी पर आने लगा। साल 2003 में रवि किशन ने सलमान की सुपरहिट फिल्म “तेरे नाम” में काम किया। आपको बता दें कि रवि किशन की पहली भोजपुरी फिल्म “सईयां हमार” थी। अपने अब तक के करियर में रवि किशन ने 350 से अधिक भोजपुरी फिल्मों में काम किया है।