reason-behind-malaika-and-arbaazs-divorce

तलाक के सालों बाद मलाइका ने उठाया अरबाज की काली करतूत से पर्दा, जानिए आख़िर क्यों हुआ मलाइका और अरबाज का तलाक?

मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हैं। मलाइका अपनी फिटनेस और हॉट अंदाज के लिए आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। वैसे तो मलाइका 49 साल की हो चुकी है। लेकिन वह इतनी फिट हैं कि उन्हें देखकर कहीं से भी नहीं लगता कि वह 49 साल की होंगी। आपको बता दें कि मलाइका अपने प्रोफेशनल लाइफ के अलावा अपने पर्सनल लाइफ के वजह से भी काफी सुर्खियों में रहती हैं।

बता दें कि मलाइका अरबाज से अलग होने के बाद अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं। मलाइका और अर्जुन को कई जगहों पर साथ स्पॉट किया जाता है। अर्जुन और मलाइका की जोड़ी को लोग काफी पसंद करते हैं। मगर अर्जुन और मलाइका के ऐज गैप की वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी किया जाता है। मगर मलाइका और अर्जुन इन बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देते।

reason-behind-malaika-and-arbaaz's-divorce
तलाक के सालों बाद मलाइका ने उठाया अरबाज की काली करतूत से पर्दा, जानिए आख़िर क्यों हुआ मलाइका और अरबाज का तलाक?

साल 1998 में की थी अरबाज से शादी

आपको बता दें की मलाइका ने अरबाज खान के साथ साल 1998 में शादी रचाई थी। साल 2002 में मलाइका एक बेटे की मां बनी। बता दे कि मलाइका के बेटे का नाम अरहान खान है। अरबाज और मलाइका की शादी ज्यादा दिन तक नहीं चल पाई। साल 2017 में अरबाज और मलाइका एक दूसरे से अलग हो गए।

reason-behind-malaika-and-arbaaz's-divorce
तलाक के सालों बाद मलाइका ने उठाया अरबाज की काली करतूत से पर्दा, जानिए आख़िर क्यों हुआ मलाइका और अरबाज का तलाक?

अरबाज की करतूतों का किया खुलासा

आपको बता दें कि मलाइका अरबाज से तलाक लेने के बाद काफी चर्चा में रही। हालांकि अब मलाइका और अरबाज दोनों अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ चुके हैं। तलाक के बाद मलाइका अर्जुन कपूर को डेट कर रही है। वहीं अरबाज खान जॉर्जिया एंड्रियानी को डेट कर रहे हैं। हाल ही में मलाइका आपने शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही हैं।

reason-behind-malaika-and-arbaaz's-divorce
तलाक के सालों बाद मलाइका ने उठाया अरबाज की काली करतूत से पर्दा, जानिए आख़िर क्यों हुआ मलाइका और अरबाज का तलाक?

इस शो में उन्होंने अपने निजी जीवन से जुड़े कई चौंकाने वाले खुलासे किए। उन्होंने अरबाज के बारे में कहा कि तलाक के बाद उनका और अरबाज का रिश्ता काफी सुधरा है। उन्होंने अपने तलाक के बारे में बात करते हुए कहा कि कभी-कभी ऐसा होता है कि कोई दो अच्छे लोग एक साथ अच्छे नहीं होते।

reason-behind-malaika-and-arbaaz's-divorce
तलाक के सालों बाद मलाइका ने उठाया अरबाज की काली करतूत से पर्दा, जानिए आख़िर क्यों हुआ मलाइका और अरबाज का तलाक?

यह भी पढ़े: तलाक के बाद अपने बच्चों को सैफ से नहीं मिलने देती थी अमृता सिंह, सारा और इब्राहिम को याद कर रोते रहते थे सैफ अली खान…