rekha-amitabh-relation-end-after-this-film

इस फिल्म के बाद अमिताभ बच्चन के इस कांड की बजह से ही टूट गया था रेखा के साथ उनका रिश्ता, ख़ुद रेखा ने किया इस बात का खुलासा

फिल्म ‘सिलसिला’ का नाम आप में से शायद कुछ लोगों ने सुना होगा। फिल्म साल 1981 में आई थी। वैसे तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। लेकिन इस फिल्म के काफी चर्चे हुए थे। इतना ही नहीं यह फिल्म सालों तक लोगों की जुबान पर रही थी। बता दे कि इस फिल्म के चर्चा में रहने की वजह थी। इस फिल्म से उत्पन्न हुआ विवाद। आपको बता दें कि फिल्म सिलसिला के डायरेक्टर यश चोपड़ा थे। यश चोपड़ा ने ही फिल्म सिलसिला को डायरेक्ट किया था।

इस फिल्म के कारण रेखा और जया में आया था मनमुटाव

बता दें कि इस फिल्म को डायरेक्ट करने के साथ-साथ यश चोपड़ा ने कई विवादों को भी जन्म दिया था। फिल्म सिलसिला में अमिताभ बच्चन, रेखा और जया मेन लीड में थे। जैसा कि हमने आपको बताया यह फिल्म चली नहीं थी। यह फिल्म अपने करियर में उतार-चढाव से जूझ रहे अमिताभ बच्चन और यश चोपड़ा दोनों के लिए ही बैड लक साबित हुआ था। इस फिल्म के बाद से यश चोपड़ा और अमिताभ बच्चन में मनमुटाव हो गया था।

Rekha & Amitabh's relation ended after this

फिल्म में जया रेखा और अमिताभ के लव ट्रायंगल को दिखाया गया था

इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद दोनों के बीच तीखी बयानबाजी भी देखने को मिली थी। सिर्फ अमिताभ बच्चन और यश चोपड़ा के बीच ही नहीं। बल्कि इस फिल्म के बाद रेखा और जया बच्चन में भी मनमुटाव हो गया था। फिल्म ‘सिलसिला’ में अमिताभ बच्चन रेखा और जया के लव ट्रायंगल को दिखाया गया था। सूत्रों के अनुसार इस फिल्म के बाद ही रेखा और अमिताभ बच्चन का रिश्ता खत्म हो गया था। साथ ही जया और रेखा के बीच भी तनाव बढ़ गया था।

Rekha & Amitabh's relation ended after this

फिल्म फ्लॉप होने का जिम्मेदार जया ने रेखा को बताया था

रेखा और जया बच्चन के बीच मनमुटाव होने की वजह थी कि फिल्म फ्लॉप होने का जिम्मेदार जया बच्चन ने रेखा को बताया था। इसी समय यश चोपड़ा भी अपने करियर में उतार-चढ़ाव के कारण आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे। इसी तंगी से निकलने के लिए यश चोपड़ा एक शानदार फिल्म बनाना चाहते थे। जिसके लिए उन्होंने अमिताभ बच्चन को कास्ट किया। लेकिन अमिताभ बच्चन भी इस समय फिल्मों में कुछ खास नहीं चल रहे थे।

Rekha & Amitabh's relation ended after this

इसी फिल्म के बाद टूट गया था अमिताभ और रेखा का रिश्ता

आपको बता दें कि फिल्म ‘सिलसिला’ के लिए पहले अमिताभ बच्चन के साथ परवानी वाबी और स्मिता पाटिल की कास्टिंग हो गई थी। सूट भी शुरू हो चुका था। लेकिन ऐन मौके पर यश चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन से फिल्म के कास्ट को बदलने की बात कही। जिसके बाद ही इस फिल्म में रेखा और जया बच्चन की एंट्री हुई।

Rekha & Amitabh's relation ended after this

फिर दोनों ने फिल्म की शूटिंग शुरू की। सूत्रों के अनुसार ऐसा कहा जाता है कि जया बच्चन से शादी करने के बाद भी अमिताभ बच्चन रेखा को डेट कर रहे थे।

अमिताभ और रेखा के रिश्ते को लेकर जया ने कहा था

आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान रेखा और जया बच्चन के बीच विवाद हो गया था। जिसके बाद रेखा और अमिताभ बच्चन का भी रिश्ता टूट गया था। बता दे कि एक बार पीपुल्स मैग्जीन से बात करते हुए जया बच्चन में रेखा के बारे में कहा था कि, “अगर अमिताभ और किसी के रिश्ते की बात सच होती। तो मेरी जगह वही होता। लोग स्क्रीन कपल को लवर्स बताते हैं। जो कि ठीक नहीं है। मीडिया के द्वारा अमिताभ का नाम हर हीरोइन के साथ जोड़ा जाता है। अगर मैं इन सब को सच मान लूं तो मेरी जिंदगी नर्क हो जाएगी।”

Rekha & Amitabh's relation ended after this

यश चोपड़ा ने लगाया था अमिताभ बच्चन पर काम अच्छे से ना करने का आरोप

आपको बता दें कि इसी इंटरव्यू में दया ने रेखा के साथ फिल्म ‘सिलसिला’ में काम करने के अनुभव को लेकर कहा था कि, ‘मुझे काम करने में कोई दिक्कत नहीं हुई और होगी भी क्यों? अगर मैं यह फिल्म नहीं करती तो ठीक नहीं रहता। मेरे लिए काम सिर्फ काम है।’

Rekha & Amitabh's relation ended after this

 

जैसा कि हमने आपको बताया इस फिल्म के फ्लॉप होने के बाद यश चोपड़ा और अमिताभ बच्चन के बीच भी विवाद हो गया था। फिल्म के फ्लॉप होने के बाद यश चोपड़ा ने अमिताभ बच्चन पर इल्जाम लगाया था कि, ‘उन्होंने पूरी इमानदारी के साथ अपने काम नहीं किए थे।’

यह भी पढें- धर्मेंद्र की पहली पत्नी की खूबसूरती के सामने हेमा मालिनी की खूबसूरती भी है फीकी, आप भी देखिए तस्वीरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *