saif-amrita-got-divorced-because-of-this

अमृता सिंह की इन कमियो की बजह से उन्हे छोड़ कर करीना को अपना दिल गवा बैठे थे सैफ़, करीना कपूर की इस ख़ासियत की बजह से की थी शादी ख़ुदा किया खुलासा

जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे सैफ अली खान ने पहली शादी अमृता सिंह से की थी। सैफ और अमृता साल 1991 में शादी के बंधन में बंधे थे। एक समय पहले सैफ और अमृता की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे चर्चित जोड़ियों में से एक थी। दोंनो एक फिल्म के शूटिंग के दौरान एक दूसरे से मिले थे। यहीं से दोनों अच्छे दोस्त बने। फिर दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया। जिसके बाद दोनों शादी के बंधन में बंध गए।

घरवालों से चोरी-छिपे मंदिर में शादी की थी सैफ और अमृता ने

आपको बता दें कि सैफ अली खान और अमृता सिंह ने बिना अपने घर वालों को बताएं एक दूसरे से शादी की थी। दोनों ने अपने घर वालों से छुपकर मंदिर में शादी की थी। बता दे कि जब सैफ और अमृता ने एक दूसरे से शादी की थी। तब अमृता बॉलीवुड की एक जानी-मानी और सफल अभिनेत्री थी। वहीं सैफ ने उस समय फिल्मों में डेब्यू भी नहीं किया था। इतना ही नहीं दोनों के बीच काफी बड़ा ऐज गैप भी था।

Saif & Amrita got divorced because of this

शादी के समय महज 20 साल के थे सैफ अली खान

आपको बता दें कि अमृता सिंह सैफ अली खान से उम्र में 12 साल बड़ी है। जब दोनों ने शादी की थी तब उस समय अमृता की उम्र 32 साल थी। वहीं सैफ अली खान महज 20 साल के थे। शादी के बाद दोनों बहुत ही खुशहाल जिंदगी जी रहे थे। दोनों दो बच्चे की पेरेंट्स भी बने। पहले सैफ और अमृता की जिंदगी में सारा अली खान आई। उसके बाद एक बेटे ने दोनों की जिदंगी में कदम रखा। जिसका नाम उन्होंने इब्राहिम अली खान रखा।

these-qualities-saif-did-not-found-in-amrita-singh

13 साल साथ रहने के बाद साल 2004 में तलाक ले लिया था दोनों ने

बता दें कि इब्राहिम के जन्म के बाद दोनों के रिश्ते में खटास आ गई। दोनों के बीच दिन प्रतिदिन मनमुटाव बढ़ता जा रहा था। जिसके बाद दोनों ने 13 साल तक साथ रहने के बाद साल 2004 में एक दूसरे से तलाक ले लिया। तलाक के बाद बच्चों की कस्टडी अमृता सिंह को मिली। बता दे कि सूत्रों के अनुसार अमृता सिंह से तलाक लेने के बाद सैफ अली खान ने उन्हें बतौर एलिमनी पांच करोड़ रुपए दिए थे।

these-qualities-saif-did-not-found-in-amrita-singh

अमृता में यह क्वालिटीज ना होने की वजह से सैफ ने लिया था तलाक

आपको बता दे कि अमृता और सैफ के तलाक होने के बाद जब एक इंटरव्यू में सैफ अली खान से पूछा गया था कि, ‘वह अपनी लाइफ पार्टनर में कौन-कौन सी क्वालिटी देखते हैं?’ तब सैफ अली खान ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा था कि, ‘लाइफ पार्टनर आपसे उम्र में छोटा होना चाहिए।’ इसके अलावा अभिनेता ने कहा था कि, ‘वह फन लविंग होनी चाहिए। बात-बात में आपको जज करने वाली नहीं होनी चाहिए।

Saif & Amrita got divorced because of this

बता दे कि अमृता सिंह से तलाक लेने के बाद सैफ अली खान ने साल 2012 में एक्ट्रेस करीना कपूर से दूसरी शादी की थी। सूत्रों के अनुसार करीना कपूर से शादी करने से पहले सैफ अली खान ने उनमें यह सारी क्वालिटी देखी थी। तब जाकर उनसे शादी की थी।

यह भी पढें- बॉलीवुड अभिनेत्री से भी ज्यादा खूबसूरत दिखती है सनी देओल की पत्नी हॉटनेस के मामले में नोरा फतेही को भी करती है फेल, इस वजह से रहती है लाइमलाइट से दूर