बता दें कि सलमान खान इन दिनों सुर्खियों में है। बॉलीवुड के दबंग खान को लगातार धमकी भरे ईमेल्स रहे हैं। बता दें कि 18 मार्च को सलमान के पीए को एक धमकी भरा ई-मेल मिला। जिसके बाद सलमान की सुरक्षा टाइट कर दी गई है। सलमान की सुरक्षा की बात हो रही है तो हम उनके फेवरेट बॉडीगार्ड शेरा को नहीं भूल सकते हैं। सलमान खान के फेवरेट बॉडीगार्ड शेरा उनकी परछाई की तरह उनके साथ रहते हैं। तो चलिए जानते हैं सलमान खान के इस बॉडीगार्ड की कुछ खास बातें।
मिस्टर जूनियर रह चुके हैं शेरा
आपको बता दें कि शेरा बॉलीवुड के मशहूर बॉडीगॉर्ड हैं। सलमान का हर एक फैन उन्हें जानता है। आपको बता दें कि पिछले 26 सालों से शेरा सलमान की परछाई की तरह उनके साथ हैं। शेरा का असली नाम गुरमीत सिंह जॉली है। आपको बता दें कि शेरा का जन्म मुंबई में एक सिख परिवार में हुआ। उन्हें शुरू से ही बॉडी बिल्डिंग में रुचि थी। आपको बता दे की वह साल 1987 में मिस्टर मुंबई जूनियर का भी खिताब जीत चुके हैं।
सलमान के अलावा कई इंटरनेशनल कलाकारों को दे चुके हैं सिक्योरिटी
आपको बता दें कि शेरा की एक सिक्योरिटी एजेंसी है। शेरा ने इस सिक्योरिटी एजेंसी का नाम अपने बेटे टाइगर के नाम पर रखा है। आपको बता दें कि शेरा कई इंटरनेशनल कलाकारों को सिक्योरिटी दे चुके हैं। जस्टिन बीबर जब भारत के दौरे पर आए थे तो उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी शेरा के पास ही थी। इसके अलावा उन्होंने विल स्मिथ, जैकी चैन, माइकल जैक्सन जैसे बड़े-बड़े कलाकारों के सुरक्षा का ध्यान रखा है।
2 करोड़ रूपए है उनकी सैलरी
आपको बता दें कि साल 1995 में सलमान के भाई अरबाज ने शेरा की मुलाकात सलमान से करवाई थी। तब से लेकर आज तक शेरा सलमान की सुरक्षा करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शेरा की सालाना सैलरी दो करोड़ रुपए है। यानी की उनकी मासिक सैलरी 15 लाख रुपए है।
सलमान को मालिक कह कर बुलाते हैं शेरा
आपको बता दें कि शेरा सलमान खान के काफी करीब हैं। शेरा सलमान खान को मालिका बुलाते हैं। एक इंटरव्यू में शेरा ने कहा था, “मालिक का मतलब होता है गुरु, सलमान मालिक मेरे लिए सब कुछ है। मैं उनके लिए अपनी जान तक कुर्बान कर सकता हूं। वह मेरे भगवान है। एक और इंटरव्यू में शेरा ने कहा था कि, “जब तक जिंदा हूं भाई के साथ रहूंगा। मैं हमेशा लोगों से कहता हूं कि आप मुझे भाई के साथ या उनके पीछे खड़े नहीं देखेंगे।। मैं हमेशा भाई के आगे ही खड़ा दिखूंगा ताकि उन पर आने वाले खतरे का सामना कर सकूं”।