बॉलीवुड के दबंग खान एक समय में बॉलीवुड अभिनेत्री सोमी अली को डेट कर चुके हैं। मगर यह रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया। और वह दोनों अलग हो गए। इन दिनों सोमी अली एक बार फिर से चर्चा में हैं। सोमी अली ने सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने सलमान पर घरेलु हिंसा का भी आरोप लगाया है। सोमी ने कहा की सलमान के साथ बिताए 8 साल उनके जीवन के सबसे बदतर 8 साल रहे है।
इतना ही नहीं सलमान पर उन्होंने अपने NGO पर बनी डॉक्यू सीरीज़ को भारत में रिलीज़ न होने देने के भी इल्ज़ाम लगाए। आपको बता दे की सोमी No More Tears नामक NGO चलाती हैं। उनके NGO ने कई मानव तस्करी के शिकार बच्चों और महिलाओं को छुड़ाया है। उन्होंने कहा की सलमान अपनी पॉवर का गलत इस्तमाल कर लोगों का करियर बर्बाद करते है।
सोमी अली ने कहा की, ‘जो 8 साल मैंने उसके साथ बिताए वो मेरी ज़िन्दगी के सबसे बदतर 8 साल थे। उसके बहुत से अफेयर्स थे और वह हमेशा मुझे बहुत छोटा फील करवाता था। सालों तक उसने मुझे पब्लिकली अपनी गर्लफ्रेंड के रूप में नहीं स्वीकारा। अपनी गर्लफ्रेंड स्वीकारने के बाद भी वह सबके सामने मुझे बेइज़्ज़त करता था। मुझे कोई शर्म नहीं है यह बात मानने में कि उसकी हरकतों की वजह से मेरे भी अफेयर्स शुरू हो गए थे’।
सोमी ने आगे कहा की, ‘मेरे और सलमान के रिश्ते की सच्चाई कोई ब्रेकिंग न्यूज़ नहीं है। ’90 के दशक के शुरुआत से लेकर 1999 तक के किसी भी अखबार या फिल्म मैगजीन में देख लीजिए,सलमान खान ने सोमी अली को मारा-पीटा, ऐसे आर्टिकल्स आपको मिल जाएंगे। मुझे यह बात समझ नहीं आता की लोगों को यह क्यों लगता है कि उस समय इस बारे में बात नहीं की गई थी’।
View this post on Instagram
अली ने आगे कहा की, ‘मेरी मेड, नजमा मेरी चीखें और रोना सुनकर दरवाज़ा पीटती थी। और सलमान से मुझे छोड़ देने की प्रार्थना करती थी। मेरे तब के मेकअप आर्टिस्ट अजय मेरा मेकअप करते समय बहुत सारा फ़ाउंडेशन लगाते थे। मैं स्टूडियो में ज़ख्म और चोट के निशान के साथ पहुंचती थी और मेरे प्रोड्यूसर्स अजय को ज़्यादा मेकअप करने को कहते थे। यह कोई ब्रेकिंग न्यूज नहीं है। यह बात हम सभी जानते हैं कि मैं अकेली महिला नहीं हूं जिसको सलमान ने मारा-पीटा है’।
View this post on Instagram
सोमी अली ने कहा कि सलमान खान कुछ लोगों के साथ अच्छे से पेश आते हैं, कुछ लोगों पर दया दिखाते हैं लेकिन सबके साथ उनका ऐसा रवैया एक जैसा नहीं होता। सोमी अली ने यह भी कहा कि सलमान को बहुत से लोगों के हेट मेल्स आते हैं।
यह भी पढ़े: श्रृंखला: “भंवर”, एक शानदार प्रेम नाटक पेश करने के लिए विज्ञान कथा के साथ एक गहन थ्रिलर