sameer-khakhar-death

बॉलीवुड में छायी शोक की लहर ये मशहूर अभिनेता समीर खाखर 71 साल की उम्र में कह गए इस दुनिया को अलविदा

कुछ समय पहले सतीश कौशिक के निधन से बॉलीवुड को एक बड़ा झटका लगा। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सतीश कौशिक के बाद अब अभिनेता समीर खाखर इस दुनिया को अलविदा कह गए। खबरों की मानें तो समीर खाखर कई दिनों से सांस की तकलीफ से गुजर रहे थे। कुछ समय पहले उन्हें सांस लेने में ज्यादा तकलीफ होने लगी थी।

sameer-khakhar-death

जिसके बाद उन्हें बोरीवली के एम एम अस्पताल में एडमिट कराया गया था। इलाज के दौरान समीर खाखर इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह गए। अभिनेता समीर खाखर ने अस्पताल में ही आखरी सांसे ली। आपको बता दें कि समीर खाखर के निधन की पुष्टि उनके बड़े भाई गणेश खाखर ने की। गणेश खाखर ने मीडिया से बात करते हुए समीर के निधन की पुष्टि की।

sameer-khakhar-death

मल्टीपल ऑर्गन फेल के कारण हुआ देहांत

बता दें कि समीर खाखर इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता थे। 80 के दशक में दूरदर्शन पर प्रसारित “नुक्कड़” में खोपड़ी का पॉपुलर किरदार निभाकर समीर घर-घर में पहचाने जाने लगे। इस किरदार ने समीर को काफी पापुलैरिटी दिलाई। आपको बता दें कि समीर खाखर का निधन मल्टीपल आर्गन फेल होने की वजह से हुआ। समीर खाखर लंबे अरसे से सांस की तकलीफ से गुजर रहे थे।

sameer-khakhar-death

पिछले कई दिनों से उनकी तबियत और ज्यादा खराब हो गई थी। 14 मार्च की दोपहर उन्हें सांस लेने में ज्यादा तकलीफ होने लगी। जिसके बाद उन्हें मुंबई के बोरीवली के अस्पताल में एडमिट कराया गया। यहां पर जब उन की तकलीफ ज्यादा बढ़ने लगी तो उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया। मगर 15 मार्च सुबह 4:30 बजे समीर का निधन हो गया।

sameer-khakhar-death

आखिरी बार “फर्जी” में दिखाई दिए थे समीर

बता दे कि समीर खाखर 38 सालों तक फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े रहें। वह आखरी बार शाहिद कपूर की वेब सीरीज “फर्जी” में नजर आए थे। आपको बता दें कि समीर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के साथ मनोरंजन, सर्कस जैसे शो में भी नजर आ चुके हैं। समीर खाखर कई पॉपुलर टीवी सीरियल्स और फिल्मों में अपने एक्टिंग का हुनर दिखा चुके हैं। आज वह हमारे साथ मौजूद नहीं है। मगर उनकी यादें सदा लाखों दर्शकों के दिलों में जिंदा रहेगी।

sameer-khakhar-death

यह भी पढ़े: कभी दो टाइम की रोटी के लिये मुंबई की सड़कों पर कलम बेचने वाले जॉनी लीवर आज हैं बॉलीवुड के कॉमेडी किंग,स्टोरी है काफ़ी प्रेरणा दायक