बीते 9 मार्च को जाने-माने एक्टर और डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन हो गया। सतीश कौशिक के निधन के बाद कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। उनके मौत के मामले में एक नया खुलासा हुआ है। इस खुलासे ने लोगों को हैरान कर के रख दिया है। हम बता दें कि सतीश कौशिक के दोस्त और बिजनेस मैन विकास मालू पर उनकी दूसरी पत्नी ने इस मामले में जांच अधिकारी को बदलने की मांग करते हुए अपने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
विकास की दूसरी पत्नी ने यह खुलासा किया कि विकास को सतीश कौशिक के 15 करोड़ रूपए लौटने थे। उनकी पत्नी ने खुलासा किया कि विकास सतीश को यह रकम लौटना नहीं चाहते थे। विकास मालू की दूसरी पत्नी ने दिल्ली पुलिस को दिए बयान में यह दावा किया है कि विकास मालू ने इन्वेस्टमेंट के लिए सतीश कौशिक से 15 करोड़ रूपए लिए थे। कोरोना काल में सारे पैसे डूब गए तो सतीश कौशिक को रास्ते से हटाने के लिए विकास ने साजिश रची।
विकास मालू की दूसरी पत्नी ने कहा कि, “विकास मालू से 13 मार्च 2019 को मेरी कानूनी शादी हुई थी। विकास ने ही मेरा परिचय एक्टर डायरेक्टर सतीश कौशिक से कराया था। वह भारत और दुबई में हमारे नियमित मेहमान थे”। उन्होंने आगे कहा कि, “23 अगस्त 2022 को सतीश कौशिक हमारे दुबई वाले घर आए थे। तभी उन्होंने विकास से अपने 15 करोड़ रूपए मांगे। मैं भी उस समय ड्राइंग रूम में मौजूद थी। वहां सतीश कौशिक और विकास के बीच रुपए को लेकर बहस हुई। सतीश कौशिक कह रहे थे कि उन्हें पैसों की सख्त जरूरत है। सतीश जी ने कही इन्वेस्टमेंट करने के लिए विकास को 3 साल पहले 15 करोड़ रूपए दिए थे। लेकिन विकास मालू ने ना तो उस पैसों का किसी तरह का कोई इंवेस्टमेंट किया और ना ही पैसा लौटा रहे थे। वह आपने दोस्त सतीश के साथ धोखा कर रहे थे”।
“मेरे पति विकास मालू ने सतीश कौशिक से बहस के दौरान यह कहा था कि वह जल्द उनके 15 करोड़ रुपए भारत आकर लौटा देंगे। उसी रात जब विकास बेडरूम में आए तो मैंने उनसे पूछा कि यह सतीश कौशिक जी कौन से रुपए मांग रहे थे। जवाब में विकास ने कहा, ‘इसने 15 करोड़ रूपए दिए थे जो कोरोना काल में डूब गए’। फिर मैंने पूछा कि अब क्या करोगे? तो विकास बोला किसी दिन रशियन बुलाकर ब्लू पिल्स की ओवरडोज दे देंगे। तो वैसे ही मर जाएगा। इसे कौन रुपए वापस कर रहा है”।
कौन है विकास मालू?
आपको बता दें कि विकास मालू कुबेर ग्रुप के मालिक हैं।1985 में विकास मालू ने कुबेर खैनी के साथ इस ग्रुप की शुरुआत की थी। साल 1993 में वह इस ग्रुप के डायरेक्टर बने। आपको बता दे की कुबेर ग्रुप का कारोबार लगभग 50 देशों में फैला हुआ है। कुबेर ग्रुप तमाम तरह के पान मसाले, माउथफ्रेशनर, सुगंध अगरबत्ती और धूप जैसे उत्पाद के प्रोडक्शन के लिए जाना जाता है।
विकास की पार्टी में हुए थे शामिल
आपको बता दें कि होली के दिन एक्टर सतीश कौशिक विकास मालू की पार्टी में शामिल हुए थे। सतीश कौशिक विकास मालू के गुरुग्राम स्थित घर पर ठहरे हुए थे। होली पार्टी की रात में उन्हें सीने में दर्द हुआ और उन्हें तुरंत फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान सतीश कौशिक इस दुनिया को अलविदा कह गए। पुलिस का कहना है कि उनकी मौत हार्ट अटैक की वजह से हुई है।