फिल्म ‘विवाह’ में शहीद कपूर की साली बनी अमृता प्रकाश अब दिखती है इतनी हॉट कि तस्वीरें देखकर आप हो जायेंगे हैरान। फिल्म में अमृता राव की बहन बनी अमृता प्रकाश अब काफी ज्यादा हॉट हो गयी हैं. इतना ही नहीं खूबसूरती के मामले में वह अमृता राव को कड़ी टक्कर देती हैं. आईये देखते हैं ‘विवाह’ की छुटकी की 5 हॉट तस्वीरें।
शहीद कपूर की रील लाइफ साली अब दिखती है इतनी हॉट
साल 2006 में आई फिल्म ‘विवाह’ तो आप सभी को याद ही होगा। इस फिल्म में आते ही धूम मचा दी थी। हर किसी को यह फिल्म काफी ज्यादा पसंद आया था। जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे कि इस फिल्म में मुख्य किरदार में शाहिद कपूर और अमृता राव थे। दोनों को इस फिल्म से लोगों का काफी ज्यादा प्यार मिला था। बता दें कि इस फिल्म के अन्य किरदार को भी उतना ही प्यार मिला था जितना शाहिद और अमृता राव को मिला था।
फिल्म ‘विवाह’ में निभाया था छुटकी का किरदार
फिल्म विवाह की छुट्टी तो आप सभी को याद ही होगी। बता दें कि इस फिल्म में छुटकी का किरदार अमृता प्रकाश ने निभाया था। अमृता प्रकाश ने इस फिल्म में अपने क्यूट और भोलेपन अंदाज से लोगों का दिल जीता था। अमृता प्रकाश ने इस फिल्म में अमृता राव की बहन और शाहिद कपूर की साली का किरदार निभाया था। इस फिल्म में अमृता प्रकाश का नाम छुटकी था।
View this post on Instagram
खूबसूरती में अमृता राव को देती है टक्कर
बता दे कि आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि जब अमृता प्रकाश ने इस फिल्म में चुटकी का किरदार निभाया था तब वह महज 19 साल की थी। अमृता प्रकाश में इस फिल्म में अपने भोलेपन से लोगों का दिल जीत लिया था। आपको बता दें कि विवाह की छुटकी अब बड़ी हो गई है और वह बिल्कुल ही बदल गई है। दिखने में अब विवाह की छुटकी काफी खूबसूरत और हॉट हो गई है। और अपनी रियल लाइफ बहन अमृता राव को खूबसूरती में कड़ी टक्कर देती है।
View this post on Instagram
4 साल की उम्र से ही शुरू कर दिता था काम
विवाह की छुट्टी यानी कि अमृता प्रकाश की निजी जिंदगी की बात करें तो अमृता प्रकाश का जन्म राजस्थान के जयपुर में 12 मई 1987 को हुआ था। उनके जन्म के बाद से मुंबई शिफ्ट हो गया। मुंबई से ही अमृता प्रकाश ने अपनी शिक्षा दीक्षा पूरी की। आपको बता दें कि बतौर आर्टिस्ट अमृता राव ने 4 साल की उम्र से ही काम करना शुरू कर दिया था। वह बचपन से ही डाबर, glucon-d, रसना और सनसिल्क जैसे ऐड में काम किया करती थी।
View this post on Instagram
‘तुम बिन’ से रखा था बड़े पर्दे पर कदम
बता दें कि अमृता प्रकाश ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट साल 2001 में आई फिल्म ‘तुम बिन’ से बड़े पर्दे पर कदम रखा। इस फिल्म के बाद उन्होंने साल 2006 में सूरज बड़जात्या की आई फिल्म ‘विवाह’ में छुटकी का किरदार निभा कर लोगों का दिल जीत लिया। इस फिल्म में वह शाहिद कपूर की साली और अमृता राव की बहन बनी थी। इस फिल्म के बाद अमृता प्रकाश हिट हो गई और उन्होंने कई अन्य फिल्मों में काम किया।
View this post on Instagram
काफी ग्लैमरस हो गयी है अमृता प्रकाश
अमृता प्रकाश की अन्य फिल्मों की बात करें तो वह ‘कोई मेरे दिल में है’, ‘एक विवाह ऐसा भी’, ‘वी आर फैमिली’, ‘ना जाने कब से’ जैसी कई अन्य फिल्मों में काम किया। अमृता प्रकाश कई सारी मलयालम फिल्मों में भी नजर आ चुकी है। बता दे कि 19 साल की छूट की अब 35 साल की हो गई है। वक्त के साथ-साथ वह काफी स्टाइलिश, खूबसूरत और ग्लैमरस भी हो गई है।
View this post on Instagram
हां देखी अमृता प्रकाश अपने ग्लैमरस लुक की वजह से अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती है। आपको बता दें कि अमृता प्रकाश के सोशल मीडिया पर एक 89.6 हजार followers है। अमृता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और वह आए दिन अपने फैंस के लिए अपनी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट करती रहती है। जिस पर उनके फैंस जमकर अपना प्यार लुटाते हैं।