see-the-pictures-of-amrish-puris-daughter

ऐश्वर्या और आलिया से भी ज्यादा खूबसूरत है खूंखार विलेन अमरीश पुरी की बेटी ! अमरीश की बेटी की वायरल तस्वीरें देख पागल हुए लोग।

अमरीश पुरी को तो आप जानते ही होंगे अमरीश पुरी बॉलीवुड की खतरनाक विलेन में से एक थे। अमरीश पुरी विलेन का किरदार कुछ इस तरीके से निभाते थे कि असल जिंदगी में भी सब उन्हें एक विलन के जैसे ही देखते थे। के किरदार में उनकी अदाकारी बहुत ही खतरनाक थी। अमरीश पुरी एक विलेन के तौर पर लोगों को खूब पसंद आते थे।

amrish-puris-daughter-is-more-beautiful-than-aishwarya-rai-and-lia-bhatt-photos-went-viral 2

फिल्मी दुनिया से दूर ऐसी जिंदगी जीती है अमरीश पुरी की बेटी

आपको बता दें कि अमरीश पुरी ने एक विलेन के तौर पर बॉलीवुड में खूब नाम कमाया। उनके लाखों-करोड़ो चाहने वाले थे। अमरीश पुरी बॉलीवुड के सबसे मशहूर और पॉपुलर विलयन में से एक थे। अमरीश पुरी की जीवनी की बात करें तो अमरीश पुरी का जन्म साल 1932 में हुआ था। बता दे कि अमरीश पुरी हिंदी फिल्मों के साथ-साथ कन्नड़ मलयालम और तेलुगू फिल्मों में भी काम किया है।

amrish-puris-daughter-is-more-beautiful-than-aishwarya-rai-and-lia-bhatt-photos-went-viral

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है अमरीश पुरी की बेटी की तस्वीरें

बता देगी अमरीश पुरी ने जिन जिन फिल्मों में काम किया है उनमें से ज्यादातर फिल्में बहुत ही हिट साबित हुई है। अलग-अलग भाषाओं में काम करने वाले अमरीश पुरी साल 2005 में हो गया था। आज भी लोग अमरीश पुरी और उनकी फिल्मों को याद रखे हुए हैं। आज भी एक विलेन के तौर पर अमरीश पुरी का कोई मुकाबला नहीं है।

amrish-puris-daughter-is-more-beautiful-than-aishwarya-rai-and-alia-bhatt-photos-went-viral

अमरीश पुरी की बेटी है इतनी खूबसूरत

अमरीश पुरी की निजी जिंदगी की बात करें तो अमरीश पुरी ने साल 1957 में उर्मिला दिवेकर से शादी की थी। अमरीश पुरी के दो बच्चे भी हैं जिनमें उनकी बेटी नम्रता पूरी और बेटा राजीव पूरी है। आपको बता दे कि अमरीश पुरी के दोनों बच्चों में से किसी को भी बॉलीवुड में कोई रुचि नहीं है। वह इन चकाचौंध से दूर अपना एक साधारण जिंदगी जीते हैं।

amrish-puris-daughter-is-more-beautiful-than-aishwarya-rai-and-lia-bhatt-photos-went-viral 2

आलिया ऐश्वर्या की खूबसूरती भी है फेल अमरीश पुरी की बेटी के सामने

आपको बता दें कि हाल ही में अमरीश पुरी की बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसे देखकर लोग उनकी खूबसूरती की जमकर तारीफे कर रहे हैं। आपको बता दें कि अमरीश पुरी की बेटी की खूबसूरती देखकर लोग कह रहे हैं कि उनके आगे आलिया और ऐश्वर्या तक फेल है। बता दे कि अमरीश पुरी की बेटी ऐश्वर्या राय और आलिया भट्ट से भी ज्यादा खूबसूरत है।

amrish-puris-daughter-is-more-beautiful-than-aishwarya-rai-and-lia-bhatt-photos-went-viral 5

सॉफ्टवेयर इंजीनियर के साथ मॉडल भी है नम्रता

फिल्मी दुनिया से दूर नम्रता पुरी ने अपनी एक साधारण जिंदगी जी रही है। नम्रता पूरी एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और वह अभी भारत में नहीं रहती है। वह अपने पति के साथ विदेश में ही रहती है। बता दें कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर होने के साथ-साथ नम्रता पूरी एक मॉडल भी है। नम्रता पुरी के भी सोशल मीडिया पर काफी चाहने वाले हैं। नम्रता पुरी के खूबसूरती के दीवाने हैं।