see-the-pictures-of-rajpal-yadavs-wife

शादीशुदा होने के बावजूद राजपाल यादव को हुआ था दूसरी लड़की से प्यार, मिलने के 10 दिन के अंदर ही कर दिया था ये कांड. बला की खूबसूरत दिखती है राजपाल की दुसरी पत्नी

राजपाल यादव को तो आप सभी जानते ही होंगे। लोगों को अपने कॉमेडी से हसाने वाले राजपाल यादव के अभिनय का हर कोइ दीवाना हैं. राजपाल यादव अपनी मेहनत और काबिलियत के बलबूते यहाँ तक का सफर हासिल किया हैं. राजपाल यादव ने भले ही अपने करियर की शुरुआत छोटे मोठे किरदार निभाकर की लेकिन आज वह बड़ी-बड़ी फिल्मों में काम करते हैं. आज राजपाल यादव किसी पहचान के मौहताज नहीं हैं. आपको बता दे कि राजपाल यादव की काम से जुड़ी ज़िंदगी भले ही संघर्ष भरी रही. लेकिन उनकी वैवाहिक या यूं कहे निजी ज़िंदगी काफी दिलचस्प रही. आज हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से राजपाल यादव के निजी ज़िंदगी से जुड़ी हुई एक बहुत ही दिलचस्प किस्सा सुनाने जा रहे हैं.

बेहद ही संघर्ष भरा बीता था बचपन

आपको बता दे कि राजपाल यादव का जन्म 16 मार्च 1971 को उत्तर-प्रदेश के कुंढा में हुआ था. राजपाल यादव कुल 6 भाई-बहन हैं. राजपाल यादव का जीवन बेहद ही गरीबी में बीता था. वह अपनी पढ़ाई के साथ-साथ अपना घर खर्चा निकालने के लिए एक फैक्ट्री में टेलर का काम भी करते थे. राजपाल यादव के फ़िल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1999 से की थी.

See the pictures of Rajpal Yadav's wife

1999 से की थी अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत

साल 1999 से उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया। राजपाल यादव ने सबसे पहले फिल्म ‘दिल क्या करे’ में काम किया। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘मस्त’ और ‘त्रिशूल’ में काम किया। इन सब फिल्मों में काम करने के बाद धीरे धीरे राजपाल यादव डिमांड में आने लगे.इसके बाद वो फिल्म ‘हंगामा’, ‘अपना सपना मनी मनी’, ‘भूल भुलैया’, ‘चुपके चुपके’, फिर हेरा फेरी, ढोल, मैं मेरी पत्नी और वो, मुझसे शादी करोगी, गरम मसाला, भूतनाथ जैसी कई फिल्मो में नज़र आये. लोग उन्हें इन फिल्मो के बाद उनकी कॉमेडी के लिए काफी ज्यादा पसंद करने लगे.

See the pictures of Rajpal Yadav's wife

बेटी को जन्म देते हो गई थी पहली पत्नी के मौत

राजपाल यादव को लोग उनकी अदाकारी, अभिनय और कॉमेडी के लिए काफी ज्यादा पसंद करते हैं। वहीं अगर हम राजपाल यादव की निजी जिंदगी की बात करे तो राजपाल यादव ने दो शादियां की हैं. आपको बता दे कि राजपाल यादव की पहली पत्नी की मृत्यु उनकी बेटी को जन्म देते समय ही हो गयी थी. अपनी पहली पत्नी की मृत्यु के बाद उन्होंने दूसरी शादी की.

See the pictures of Rajpal Yadav's wife

See the pictures of Rajpal Yadav's wife

10 दिन मिलने के बाद ही लिया शादी का फैसला

आपको बता दे कि राजपाल यादव की दूसरी शादी की कहानी बहुत ही दिलचस्प हैं. बता दे कि राजपाल यादव ने 2013 में अपनी पत्नी राधा से दूसरे शादी की. राजपाल यादव और राधा की मुलाकात बहुत ही दिलचस्प थी. दरसअल राजपाल यादव अपनी एक फिल्म ‘द हीरो लव स्टोरी ऑफ ए स्पाई’ की शूटिंग के लिए साल 2010 में कनाडा गए थे. यही पर वह अपने पत्नी राधा से मिले। राजपाल यादव यहाँ बस 10 दिन के लिए रुके थे. इन्ही 10 दिनों में राजपाल यादव और राधा को एकदूसरे से प्यार हो गया.

See the pictures of Rajpal Yadav's wife

See the pictures of Rajpal Yadav's wife

कॉफी शॉप में हुआ प्यार

बता दे कि कनाडा में राजपाल यादव एक कॉफी शॉप में राधा से मिले थे. यही पर दोनों की बात शुरू हुई और यही से दोनों की दोस्ती भी शुरू हुई. और फिर दोनों को धीरे-धीरे प्यार हो गया. और दोनों ने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया। अभी राजपाल अपनी दुसरी पत्नी राधा के साथ ही हैं. दोनों एक दूसरे के साथ हँसी-खुशी अपनी ज़िंदगी बता रहे हैं. राजपाल यादव और राधा की दो बेटियां हैं।

See the pictures of Rajpal Yadav's wife

See the pictures of Rajpal Yadav's wife

राजपाल यादव की पत्नी राधा यादव काफी स्टाइलिश तरीके से रहना पसंद करती है। इतना ही नहीं वह खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी टक्कर देती है। वहीं सोशल मीडिया पर राधा की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। आपको बता दें कि राजपाल यादव की पत्नी राधा बेहद ही खूबसूरत है। राधा खूबसूरती के मामले में बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को टक्कर देती है। खूबसूरत होने के साथ-साथ राधा बेहद शालीन नेचर की है।

See the pictures of Rajpal Yadav's wife

See the pictures of Rajpal Yadav's wife

यह भी पढ़ें- जब कट बोलने के बावजूद अपना सुध-बुध खोकर डिंपल कपाड़िया को चूमते रहे थे विनोद खन्ना बाद में मांगी थी माफी