see-the-pictures-of-salman-khans-farmhouse

सब काम धंधा छोड़कर अपने फार्महाउस पर खेती करते नजर आये सलमान, इतना खूबसूरत है सलमान खान का फ़ार्म हाउस देखिये कुछ इनसाइड तस्वीरें

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान आए दिन किसी ना किसी वजह से मिडिया की सुर्खियों में छाए रहते हैं। हाल ही में वह अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ को लेकर मीडिया की सुर्खियों में छाए हुए हैं। इस फिल्म का न्या गाना ‘नय्यों लगदा’ भी हाल ही में रिलीज किया गया है। जिसे लोगों के द्वारा खूब प्यार मिला है। अभिनेता सलमान खान अक्सर अपने प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर मीडिया की सुर्खियों में छाए रहते हैं।

बेहद ही खूबसूरत दिखता है सलमान खान का फार्महाउस

अभिनेता सलमान खान के लाखों-करोड़ों में चाहने वाले हैं। उनके चाहने वाले उनके बारे में हर एक चीज जाने के लिए बेकरार रहते है। आज हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से अभिनेता सलमान खान के फार्म हाउस आपको दिखाने जा रहे हैं। बता दें कि सलमान खान के फार्महाउस की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती रहती है। जिसे लोग खूब पसंद करते हैं। आइए देखते हैं सलमान खान के फार्महाउस की वायरल तस्वीरें।

See the pictures of Salman Khan's farmhouse

See the pictures of Salman Khan's farmhouse 7

हर फंक्शन और पार्टी यही करते नजर आते हैं सलमान खान

आपको बता दें कि जब भी अभिनेता सलमान खान अपने काम से फ्री होते हैं। तब वह अपने फार्महाउस पर जाकर कुछ वक्त बिताते हैं। बता दे कि सलमान खान का यह फार्महाउस पनवेल में स्थित है। फार्महाउस पर सलमान खान अक्सर पार्टी और फंक्शंस करते हुए भी नजर आते हैं। इसी फार्म हाउस पर सलमान खान अपना जन्मदिन भी मनाते हैं। बता दे कि सलमान खान का यह फार्महाउस उनकी छोटी बहन अर्पिता के नाम पर है।

See the pictures of Salman Khan's farmhouse

See the pictures of Salman Khan's farmhouse 6

150 एकड़ में फैला हुआ है यह फार्महाउस

बता दें कि सलमान खान का यह फार्महाउस मुंबई से थोड़ी दूर पर मौजूद है। जहां काफी हरियाली हैं। सलमान खान का यह फार्महाउस काफी आलीशान है। उनके इस फार्महाउस में सारी लग्जरियस सुविधाएं मौजूद है। सलमान खान हाउस अपने परिवार के साथ वक्त बिताते हुए नजर आते हैं। बता दे कि सलमान खान का यह फार्महाउस करीब 150 एकड़ में फैला हुआ है। सलमान खान अपने इस फार्महाउस पर खेती भी करते हैं।

See the pictures of Salman Khan's farmhouse

See the pictures of Salman Khan's farmhouse

सारी लग्जरियस सुविधाएं मौजूद है सलमान खान के इस फार्महाउस में

आपको बता दें कि लॉकडाउन के दौरान सलमान खान ने अपना ज्यादातर समय यही व्यतीत किया था। जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी। बता दें कि सलमान खान के इस फार्महाउस में स्विमिंग पूल भी मौजूद है। सलमान खान खुद अपने इस फार्महाउस की देखरेख करते हैं। सलमान खान ने अपने इस फार्महाउस घुड़सवारी के लिए एक ट्रक भी बनाया हुआ है। सलमान खान का यह फार्महाउस बेहद ही शानदार है।

See the pictures of Salman Khan's farmhouse

See the pictures of Salman Khan's farmhouse

यह भी पढें- जब कट बोलने के बावजूद अपना सुध-बुध खोकर डिंपल कपाड़िया को चूमते रहे थे विनोद खन्ना बाद में मांगी थी माफी