shahrukh-khan-funny-reply-on-fan-question

‘हनीमून पर जाऊं या पठान देखूं..’ यूजर के सवाल पर शाहरुख खान ने दिया ऐसा जवाब की पूरे इंटरनेट पर मिल रही हैं वाहवाही

आपको बता दे कि हाल ही में सोशल मीडिया पर शाहरुख खान का एक जबाब जमकर वायरल हो रहा है। बता दे कि शाहरुख खान ने यह जवाब अपने एक फैन को अपने #AskSRK सेशन में उसके मजेदार सवाल पर दिया था। आइए जानते हैं यूजर का सवाल और शाहरुख का जवाब।

सिनेमाघरों में रिलीज हो गई शाहरुख खान की फिल्म पठान

शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। इस फिल्म का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे या फिल्म रिलीज होने से पहले काफी ज्यादा विवादों में गिर गई थी। हालांकि अब यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। आपको बता दें कि इस फिल्म के रिलीज होने से पहले शाहरूख खान ने जमकर अपनी इस फिल्म का प्रमोशन किया था।

shahrukh-khan-funny-reply-on-fan-question

फिल्म से संबंधित सवाल के लिए #AskSRK सेशन रखा शाहरुख ने

बता दें कि इस फिल्म के रिलीज होने से पहले शाहरुख खान ने फैंस के लिए इस फिल्म से संबंधित सवालों के लिए ट्विटर पर #AskSRK सेशन रखा था। शाहरुख के फैंस उनके इस सेशन में उनके फैंस उनसे मजेदार सवाल पूछते हुए नजर आए। इसी दौरान उनके एक फैंस ने उनसे एक मजेदार सवाल पूछा। जिसका जबाव शाहरुख खान कुछ ऐसा दिया की शाहरुख का जबाव सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा।

shahrukh-khan-funny-reply-on-fan-question

शाहरुख से एक यूजर ने पूछा हनीमून मनाऊं या फिल्म देखूं

आपको बता दें कि शाहरुख खान के #AskSRK जिसमें एक योजन ने उसे एक बहुत ही मजेदार सवाल पूछा। बता दे कि एक यूजर ने शाहरुख खान से पूछा, “एक हफ्ते पहले शादी हुई है, हनीमून पर जाऊं या पठान देखूं।” यूजर्स के इस सवाल पर शाहरुख खान ने भी बहुत ही मजेदार रिप्लाई दिया। जो इस समय सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

शाहरुख खान ने दिया यूजर का कुछ ऐसा जवाब

आपको बता दे कि यूजर के इस मजेदार सवाल पर शाहरुख खान ने भी मजेदार जवाब दिया। शाहरुख खान ने इस यूज़र को रिप्लाई करते हुए लिखा, “बेटा एक हफ्ता हो गया अभी तक हनीमून नहीं किया। अब जाकर पत्नी के साथ ‘पठान’ देखो और उसके बाद हनीमून पर जाओ।” बता दें कि शाहरुख खान का या रिप्लाई लोगों को खूब पसंद आ रहा है। और लोग शाहरुख खान की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं।

शाहरुख के जवाब की उनके फैंस ने की तारीफ

आपको बता दें कि शाहरुख खान के इस मजेदार जवाब पर उनके फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। हर तरफ शाहरुख खान की इस जवाब की वाहवाही हो रही है। बता दें कि शाहरुख खान की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा,’आप अमेजिंग है सर’. तो एक अन्य ने लिखा, ‘सर आपने बॉलीवुड को दोबारा जिंदा कर दिया. दिखा दिया असली बादशाह कौन है’. तो वहीं एक अन्य लिखते हैं, ‘सर ह्यूमर में आपका कोई जवाब नहीं’.

shahrukh-khan-funny-reply-on-fan-question

यह भी पढें- तलाक के बाद अपने बच्चों को सैफ से नहीं मिलने देती थी अमृता सिंह, सारा और इब्राहिम को याद कर रोते रहते थे सैफ अली खान…