आज हम आपको अपने इस पोस्ट में माध्यम से गोविंदा और शक्ति कपूर से जुड़ी हुई एक अनसुनी कहानी बताने जा रहे हैं. यह बात तब की है जब गोविंदा ने फिल्म इंडस्ट्री पर इलज़ाम लगाया था कि उनकी फिल्में आने नहीं दी जा रही है. इस पर शक्ति कपूर ने गोविंदा का साथ देते हुए उनका सपोर्ट किया था.
गोविंदा ने लगाया था फिल्म इंडस्ट्री पर इलज़ाम
आपको बता दें कि कुछ समय पहले गोविंदा ने मीडिया के सामने आकर यह बयान दिया था कि, कोई उन्हें फिल्म में साइन नहीं कर रहा है। फिल्म इंडस्ट्री के लोग जानबूझकर उन्हें पीछे धकेलने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, फिल्म इंडस्ट्री से उन्हें किसी का भी साथ नहीं मिल रहा है। उन्होंने यह भी पूछा कि, आखिर ऐसा कैसे हो गया कि सिर्फ गोविंदा की फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। गोविंदा ने कहा कि अगर एक बिजनेसमैन भी उनका साथ दे देता तो उनकी फिल्म रिलीज हो जाती लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
फिल्मे रिलीज़ ना होने देने का आरोप लगाया था गोविंदा ने
गोविंदा ने अपने इंटरव्यू में यह भी कहा कि, मेरे ऊपर इतना कुछ बीत जाने के लंबे समय बाद जब प्रहलाद जी मेरा साथ दे रहे हैं। तो प्रहलाद जी से इनडायरेक्टली कहा जा रहा है कि, भैया किस आदमी का साथ दे दिया आपने गोविंदा का? गोविंदा ने अपने इस इंटरव्यू में यह भी बताया कि, जब वह एक पार्टी में थे तो वहां एक पॉलीटिशियन (जिसका नाम उन्होंने नहीं बताया) ने उनसे रात को 1:05 पर शराब के नशे में कहा, गोविंदा जी आपके साथ मैंने और एक बहुत बड़े बिजनेसमेन ने मिलकर आपके साथ बहुत सारे घापताप किए हैं।
गोविंदा ने आगे कहा कि, मैंने उनसे कहा कि मुझे विश्वास नहीं है। आप निकलिए। वह पूछने लगे कि मैं कह रहा हूं और आप विश्वास नहीं कर रहे हो। फिर गोविंदा ने कहा कि, मैंने उनसे कहा मैं इसलिए नहीं कर रहा हूं कि इस तरह के आडंबर और एक दूसरे में उलझा देने वाले लोग मैंने बहुत देखे हैं, इस शहर में। मैं किसी के कहने में नहीं आता हूं कभी। मैं hard work करता हूं और करता रहूंगा।
गोविंदा के सपोर्ट में आये थे शक्ति कपूर
आपको बता दें कि गोविंदा की यह आपबीती सुनने के बाद बॉलीवुड अभिनेत्रा शक्ति कपूर उनके सपोर्ट में आए। बता दे कि शक्ति कपूर ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में गोविंदा को सपोर्ट करते हुए कहा कि, ‘ मेरे पास आमिर खान नहीं है, मैं मेरा आमिर खान, मेरा शाहरुख खान, गोविंदा है।’ शक्ति कपूर ने गोविंदा को सपोर्ट करते हुए आगे कहा, ‘मेरे राजा बाबू गोविंदा जी वन ऑफ द फाइन्स्ट एक्टर है। मैंने उनके साथ 38-39 फिल्में की है, जिनमें से 35 सुपरहिट है।’
गोविंदा को लेकर शक्ति कपूर ने कहा
शक्ति कपूर ने आगे कहा कि, ‘मैं एक्चुअली ज्यादा सेंसर के बारे में नहीं जानता हूं। लेकिन आज मैं थोड़ा इमोशनल हो गया हूँ। मुझे थोड़ा दर्द हो रहा है, दुख हो रहा है कि एक तो मेरे राजा बाबू गोविंदा जी जो वन ऑफ द फाइनेंस एक्टर है। आज वह अपने दिल की बात मीडिया के सामने रख रहे हैं। मैं यह सब सुनकर परेशान हुआ कि वास्तविकता में ऐसा हो रहा है। दूसरा मेरे हिसाब से हिंदुस्तान के अंदर अगर आज चार बड़े प्रोड्यूसर इस कंट्री में है। वाईआरएफ, करण भगवान आपका भला साजिद नाडियावाला। मैं उन्हीं के बराबर समझता हूं पहलाज निहलनी को। पहलाज निहलनी है इन्होंने इतनी फिल्में दी है। इस इंडस्ट्री को। सर ने हर भाषा में फिल्मे की हैं। 700 ऊपर फिल्में की है, और हर प्रकार की फिल्में की है। ए प्रोड्यूसर बी सी।’
शक्ति कपूर ने आगे कहा कि, ‘ लेकिन आज मैं देख रहा हूं जो मैंने सामने कट देखे हैं. एक प्रोड्यूसर के अपने हीरो है जिसको वह इंडस्ट्री में लेकर आज सारी हालातों से लड़ते है. करोड़ों रुपए खर्चा कर दिया एक बहुत बेहतरीन फैमिली फिल्मी बनाई जिसे यूए का सर्टिफिकेट मिला है। उसके ये कट दे देते हो। आधी पिक्चर तो आपने काट दी सर। फैमिली वाली पिक्चर है सर और यह ऐसी पिक्चर है जो काफी लोगों के मुंह बंद करेंगे कि गोविंदा ने और पहलाज निहलनी का जो कंबीनेशन है सर।’ इसके साथ ही साथ और भी बहुत सारी बातें कही थी शक्ति कपूर ने गोविंदा को लेकर.