भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केएल राहुल और ऑलराउंडर अक्षर पटेल के बाद क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर भी शादी के बंधन में बंध गए। बता दें कि बीते 27 फरवरी को शार्दुल ठाकुर ने अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर से शादी रचा ली। शादी से पहले शार्दुल की हल्दी और प्री वेडिंग सेरिमनी हुई थी। इस प्रीवेडिंग समारोह में क्रिकेट जगत के उनके कुछ खास दोस्त नजर आए। इस समारोह में उनके केकेआर टीम के साथी अभिषेक नायर और श्रेयस अय्यर एक साथ रोमांटिक बॉलीवुड गाना गाते दिखे। अभिषेक नायर और श्रेयस अय्यर ने अपनी संगीत परफॉर्मेंस से शार्दुल ठाकुर की प्रीवेडिंग समारोह में चार चांद लगा दिया।
केकेआर के ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट से सार्दुल के इस कार्यक्रम का वीडियो साझा किया गया। इस वीडियो में अभिषेक नायर और श्रेयस अय्यर स्टेज पर गाना गाते दिखे। इस गाने के दौरान क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर अपनी पत्नी मिताली पारुलकर के साथ डांस करते दिखे। यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रही है। बता दे की कुछ घंटों में इस वीडियो को कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 65 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं। इसके अलावा इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
बता दें कि अय्यर और नायर ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म का गाना ‘केसरिया’ गा रहे थे मगर उन्होंने उस गाने के बोल को थोड़ा संशोधित कर दिया। उन्होंने गाने को संशोधित करते हुए गाया, ‘हमको इतना बता दे कोई कैसे केकेआर बॉयज पर दिल ना लगाए कोई’।
यजुवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री ने भी संगीत का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शार्दुल और श्रेयस अय्यर दोनों बॉलीवुड के रोमांटिक गाने गाते दिख रहे हैं। इस वीडियो में दोनों खिलाड़ियों को ‘तुम जो मेरा साथ दो’ गाना गाते हुए देखा जा रहा है। आपको बता दें कि कुछ समय पहले शार्दुल ठाकुर का एक और वीडियो जमकर वायरल हुआ था जिसमें वह अपने हल्दी समारोह में मराठी के पॉपुलर गाने ‘झिंगाट’ पर डांस करते हुए दिखाई दिए थे।
“𝘏𝘢𝘮𝘬𝘰 𝘪𝘵𝘯𝘢 𝘣𝘢𝘵𝘢 𝘥𝘦 𝘬𝘰𝘪, 𝘬𝘢𝘪𝘴𝘦 𝘒𝘒𝘙 𝘣𝘰𝘺𝘴 𝘱𝘦 𝘥𝘪𝘭 𝘯𝘢 𝘭𝘢𝘨𝘢𝘺𝘦 𝘬𝘰𝘪!”🥺🎶
📽️: @TheTrancer10 | #AmiKKR pic.twitter.com/yvmr7fiawm
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) February 26, 2023