shardul-pre-wedding-function-goes-viral

क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर के प्री-वेडिंग समारोह में रोमांटिक गाना गाते दिखे श्रेयस अय्यर और अभिषेक नायर, इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रही है ये वीडियो

भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज केएल राहुल और ऑलराउंडर अक्षर पटेल के बाद क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर भी शादी के बंधन में बंध गए। बता दें कि बीते 27 फरवरी को शार्दुल ठाकुर ने अपनी गर्लफ्रेंड मिताली पारुलकर से शादी रचा ली। शादी से पहले शार्दुल की हल्दी और प्री वेडिंग सेरिमनी हुई थी। इस प्रीवेडिंग समारोह में क्रिकेट जगत के उनके कुछ खास दोस्त नजर आए। इस समारोह में उनके केकेआर टीम के साथी अभिषेक नायर और श्रेयस अय्यर एक साथ रोमांटिक बॉलीवुड गाना गाते दिखे। अभिषेक नायर और श्रेयस अय्यर ने अपनी संगीत परफॉर्मेंस से शार्दुल ठाकुर की प्रीवेडिंग समारोह में चार चांद लगा दिया।

shardul-pre-wedding-function-goes-viral

केकेआर के ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट से सार्दुल के इस कार्यक्रम का वीडियो साझा किया गया। इस वीडियो में अभिषेक नायर और श्रेयस अय्यर स्टेज पर गाना गाते दिखे। इस गाने के दौरान क्रिकेटर शार्दुल ठाकुर अपनी पत्नी मिताली पारुलकर के साथ डांस करते दिखे। यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रही है। बता दे की कुछ घंटों में इस वीडियो को कोलकाता नाइट राइडर्स के ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर 65 हजार से अधिक लाइक मिल चुके हैं। इसके अलावा इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।

shardul-pre-wedding-function-goes-viral

बता दें कि अय्यर और नायर ‘ब्रह्मास्त्र’ फिल्म का गाना ‘केसरिया’ गा रहे थे मगर उन्होंने उस गाने के बोल को थोड़ा संशोधित कर दिया। उन्होंने गाने को संशोधित करते हुए गाया, ‘हमको इतना बता दे कोई कैसे केकेआर बॉयज पर दिल ना लगाए कोई’।

shardul-pre-wedding-function-goes-viral

यजुवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री ने भी संगीत का एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में शार्दुल और श्रेयस अय्यर दोनों बॉलीवुड के रोमांटिक गाने गाते दिख रहे हैं। इस वीडियो में दोनों खिलाड़ियों को ‘तुम जो मेरा साथ दो’ गाना गाते हुए देखा जा रहा है। आपको बता दें कि कुछ समय पहले शार्दुल ठाकुर का एक और वीडियो जमकर वायरल हुआ था जिसमें वह अपने हल्दी समारोह में मराठी के पॉपुलर गाने ‘झिंगाट’ पर डांस करते हुए दिखाई दिए थे।

यह भी पढ़े: ‘साड़ी के फॉल सा..’ गाने पर विराट कोहली ने सोनाक्षी सिन्हा के साथ किया जबरदस्त डांस! सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ वीडियो