sharks-refused-to-give-funding

शार्क टैंक इंडिया में फर्जीवाडे को लेकर हुआ खुलासा, सबके सामने फंडिंग देने का वादा करके बाद में मुकर जाते हैं जज

जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे सार्क टैंक इंडिया सीजन 1 के जैसे शर्क टैंक इंडिया सीजन 2 को भी लोगों के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। यह शो भी आते ही हिट हो गया। आपको बता दें कि पहले सीजन की तरह ही इस सीजन में बहुत ही प्रतिभाशाली उद्यमियों ने भाग लिया। जिनके इनोवेशन को देखकर मजा आ गया। आपको बता दें कि इन प्रतिभाशाली उद्यमियों में से कई उद्यमियों को शार्क के जजों की तरफ से फंडिंग दिया गया।

एक बार फिर से विवादों में घिरें शार्क टैग इंडिया सीजन 2 के जज

आपको बता दे कि यह शो भले ही आते ही हिट साबित हो गया हो। लेकिन कई सारी चीजों की वजह से यह शो विवादों में भी गिरा हुआ है। बता दें कि हाल ही में एच लिंकडइन यूजर ने पोस्ट कर यह आरोप लगाया था कि शो के जजेज की कंपनियां घाटे में चल रही है। जिसकी वजह से यह शो विवादों में घिर गया था। अब एक बार फिर से यह शो विवादों में गिरता हुआ नजर आ रहा है। आइए जानते हैं कि इस बार किस वजह से विवादों में घिरा है शार्क टैंक इंडिया सीजन 2।

shark's-refused-to-give-funding
शार्क टैंक इंडिया में फर्जीवाडे को लेकर हुआ खुलासा, सबके सामने फंडिंग देने का वादा करके बाद में मुकर जाते हैं जज

iWebTechno के संस्थापक ने लगाया शार्क पर गंभीर आरोप

आपको बता दें कि हाल ही में एक ट्विटर यूजर ने शो के जजों पर यह आरोप लगाया कि शार्क टैंक इंडिया के 2 जज ने फंडिंग का दावा कर बाद में जवाब देना बंद कर दिया। बता दे कि इस यूजर ने यह बात अपने लिए नहीं बल्कि दूसरे प्रतिभागी के लिए कही। आपको बता दें कि जिस ट्विटर यूजर ने शार्क टैंक इंडिया के जजों के खिलाफ यह बात लिखी वह iWebTechno के संस्थापक और सीईओ हैं। बता देगी इनका नाम अक्षय शाह है।

डील को हां कहने के बाद फंडिंग से मुकड़े शार्क

आपको बता दें कि 5 फरवरी के दिन अक्षय शाह ने अपने ट्विटर पर शार्क टैंक इंडिया के जजों के खिलाफ एक ट्वीट करते हुए लिखा, “एक संस्थापक से कल मिला जिसे पहले सीजन में 2 शार्क से डील मिली थी. लेकिन वे न कभी उससे मिले और न ही उसके ईमेल का जवाब दिया. अब क्या ही बोलें.” बता दे कि अक्षय शाह के इस ट्वीट के बाद अन्य यूजर संदीप कुंडू ने उनसे इस बात पर काफी देर तक बहस की।

shark's-refused-to-give-funding
शार्क टैंक इंडिया में फर्जीवाडे को लेकर हुआ खुलासा, सबके सामने फंडिंग देने का वादा करके बाद में मुकर जाते हैं जज

आपको बता दे कि एक अन्य यूजर ने अक्षय शाह का विरोध करते हुए लिखा कि, “ऐसा कई शो में होता है, हर किसी को फंडिंग नहीं मिल सकती.” इस पर शाह ने लिखा, “फंडिंग न मिलना और फंडिंग का वादा करके जवाब तक न देना, दोनों अलग बाते हैं.”

शार्क टैंक के जजों को लेकर ट्विटर पर छिड़ी बहस

आपको बता दें कि अक्षय शाह से बहस करते हुए कुंडू नाम के इस यूज़र ने लिखा कि, ‘शो में एक एग्रीमेंट किया जाता है। जिसके तहत प्रतिभागी को बताया जाता है कि वह कुछ भी बोलेंगे उसकी जांच की जाएगी तभी फंडिंग फाइनल होगी।’ कुंडू ने अपनी बात को आगे रखते हुए कहा कि, ‘ शो के पास इतने संसाधन नहीं होते हैं कि वह किसी उद्यमी की सत्यता की जांच कर सके। कई बार ऐसा होता है कि उद्यमी की बातें जो वह शो पर बताते हैं, वह गलत निकलती है। इसी वजह से फंडिंग रुक जाती है।’

shark's-refused-to-give-funding
शार्क टैंक इंडिया में फर्जीवाडे को लेकर हुआ खुलासा, सबके सामने फंडिंग देने का वादा करके बाद में मुकर जाते हैं जज

खुद शार्क टैंक के एक जज ने दूसरे जज पर लगाया आरोप

कुंडू ने यह भी कहा कि, ‘अधिकांश साख की अपनी टीम होती है जो यह सब देखते हैं। जैसे अमन गुप्ता के पास है।’ आपको बता दें कि कुंडू की इस बात पर शाह ने कहा कि, ‘शार्क को कोई मतलब नहीं होता, अगर आपको पैसे चाहिए तो उनके पीछे भागिए।’ आपको बता दे कि सिर्फ अक्षय शाह ही नहीं बल्कि खुद इस सीजन के एक शार्क ने अनुपम मित्तल जो शादी डॉट कॉम के संस्थापक है, उनको तंज कसते हुए इसी से संबंधित बातें कही थी।

यह भी पढें- शार्क टैंक के ये जज स्टार्टअप में रुपया लगाने के बाद अभी तक उठा चुके हैं इतना भारी नुक़सान, जानिये कौन हैं सबसे ज़्यादा घाटे में