shruti-haasan-has-dated-these-6-celebrities

6 मशहूर सितारो के साथ में संबंध बना चुकी है हुस्न की मल्लिका श्रुति हसन, धनुष से लेकर सुरेश रैना तक के साथ जुड़ चुका है श्रुति का नाम

मशहूर अभिनेत्री श्रुति हसन को तो आप सभी जानते ही होंगे। श्रुति हसन ने बॉलीवुड से लेकर साउथ की फिल्मों तक में काम किया है। श्रुति हसन मशहूर अभिनेता कमल हसन की बेटी है। श्रुति ने कई सारी हिट फिल्मों में काम किया है। श्रुति ने बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ फिल्मों में भी अपनी एक अलग पहचान बनाई है। श्रुति ने साउथ में भी कई सारे हिट फिल्मों में काम किया है। श्रुति हसन दिखने में भी बेहद ही खूबसूरत हैं।

Shruti Haasan has dated these 6 celebrities

आपको बता दें कि श्रुति हसन अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर मीडिया की सुर्खियों में छाई रहती है। श्रुति की पर्सनल लाइफ काफी ज्यादा चर्चा का विषय रहती है। श्रुति की निजी जिंदगी की बात करें तो श्रुति हसन इन दिनों डूडल आर्टिस्ट्स शांतनु हजारिका को डेट कर रही है। बता दे कि श्रुति शांतनु को डेट करने से पहले कई अभिनेता और क्रिकेटर्स को डेट कर चुकी है।

Shruti Haasan has dated these 6 celebrities

आइए जानते हैं शांतनु को डेट करने से पहले श्रुति किन-किन लोगों को डेट कर चुकी हैं।

नागा चैतन्य

आपको बता दें कि ऐसा कहा जाता है कि श्रुति हसन समानता प्रभु के पूर्व हस्बैंड नागा चैतन्य के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। बता दे कि श्रुति और नागा चैतन्य ने एक साथ फिल्म ‘चेसवे’ में काम किया था। इसी फिल्म से दोनों की पहली बार मुलाकात हुई और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी। जिसके बाद दोनों रिलेशनशिप में आ गए लेकिन। किसी वजह से बाद में दोनों का रिश्ता टूट गया।

Shruti Haasan has dated these 6 celebrities

सिद्धार्थ

आपको बता दें कि श्रुति हसन मशहूर अभिनेता सिद्धार्थ को भी डेट कर चुकी है। बता दे कि दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर इतने ज्यादा सीरियस थे कि एक दूसरे से शादी भी करना चाहते थे। लेकिन सिद्धार्थ के साथ भी श्रुति का रिश्ता किसी कारणवश टूट गया। आपने कई बार श्रुति और सिद्धार्थ को साथ में देखा होगा।

Shruti Haasan has dated these 6 celebrities

धनुष

बता दे कि श्रुति हसन का नाम मशहूर अभिनेता धनुष के साथ भी जुड़ चुका है। श्रुति और धनुष ने साथ में फिल्म ‘3’ में काम किया है। इसी फिल्म की शूटिंग के दौरान दोनों एक दूसरे के नजदीक आ गए थे। ऐसा कहा भी जाता है कि धनुष की शादी भी श्रुति हसन की वजह से ही टूटी थी।

Shruti Haasan has dated these 6 celebrities

माईकल

माइकल और श्रुति का रिश्ता काफी ज्यादा चर्चा में रहा था। श्रुति माइकल से लंदन में मिली थी। यहीं पर दोनों को दोस्ती हुई और फिर दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया। बता दे कि दोनों को कई बार एक दूसरे के साथ देखा भी किया जा चुका है। हालांकि दोनों ने कभी भी खुलकर अपने रिश्ते पर बात नहीं की। लेकिन दोनों की तस्वीर है अक्सर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती रहती थी।

Shruti Haasan has dated these 6 celebrities

सुरेश रैना

आपको बता दें कि श्रुति हसन भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना को भी डेट कर चुकी है। सुरेश और श्रुति का रिलेशनशिप साल 2014 में काफी ज्यादा चर्चा में रहा था। खबरों के अनुसार श्रुति हसन सुरेश रैना से चेन्नई सुपर किंग्स की आईपीएल पार्टी के दौरान मिली थी। यही से दोनों की दोस्ती शुरू हुई और दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरू किया। हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए।

Shruti Haasan has dated these 6 celebrities

यह भी पढें- सुकेश चंद्रशेखर ने लोगों के सामने लाया नोरा फतेही का सच कहा, ‘मेरा बिस्तर गर्म करके नोरा ने लिया था मोरक्को में घर ‘