snake-found-in-mid-day-meal-in-west-bengal

स्कूल में बच्चों को मिड डे-मील का खाना खिलाते वक्त दाल में मिला सांप! खाना खाकर 30 बच्चे हुए बीमार

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के एक सरकारी स्कूल से हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक स्कूल में बच्चों को मिड डे मील का खाना खिलाते वक्त दाल में सांप मिला। बता दे कि यह खाना खाकर 30 बच्चे बीमार पड़ गए।

मिड-डे मील के खाने के दाल में मिला सांप

आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के एक सरकारी स्कूल से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। बता दें कि एक सरकारी स्कूल में जब मिड डे मील का खाना बच्चों को परोसा गया। तब बच्चों को यह खाना खा कर पेट दर्द और उल्टी होने लगी। आपको बता दें कि यह खाना खाकर कुछ बच्चे बेहोश भी हो गए।

snake-found-in-mid-day-meal-in-west-bengal
स्कूल में बच्चों को मिड डे-मील का खाना खिलाते वक्त दाल में मिला सांप! खाना खाकर 30 बच्चे हुए बीमार

खाना खाकर बेहोश हुए बच्चे

जिसके बाद अफरा-तफरी में बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर अब बच्चों का इलाज चल रहा है। आपको बता दें कि जब इस घटना की जांच की गई तो पता चला कि जो मिड-डे-मील बच्चों को खिलाया गया था उसके दाल के कंटेनर में मरा हुआ सांप था। बता दे कि जैसे ही यह घटना लोगों के सामने आई लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

snake-found-in-mid-day-meal-in-west-bengal
स्कूल में बच्चों को मिड डे-मील का खाना खिलाते वक्त दाल में मिला सांप! खाना खाकर 30 बच्चे हुए बीमार

गुस्साए लोगों ने की प्रधानाध्यापक की पिटाई

गुस्साए लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्कूल पर हमला बोल दिया और स्कूल के शिक्षक और प्रधानाध्यापक की जमकर पिटाई कर दी। इसके साथ ही गुस्साए लोगों ने प्रशासन के वाहन को भी नुकसान पहुंचाया। आपको बता दें कि यह दिल दहला देने वाला मामला बीरभूम जिले के मयूरेश्वर प्रखंड के एक प्राथमिक स्कूल का है।

snake-found-in-mid-day-meal-in-west-bengal
स्कूल में बच्चों को मिड डे-मील का खाना खिलाते वक्त दाल में मिला सांप! खाना खाकर 30 बच्चे हुए बीमार

प्रसाशन ने किया मामले को छुपाने की कोशिश

आपको बता दें कि यह जहरीला खाना खाने से स्कूल के 30 बच्चे बीमार हो गए और वह गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है। बता दे कि प्रशासन पर लोगों ने लापरवाही के साथ यह भी इल्जाम लगाया है कि उन्होंने इस मामले को छुपाने की कोशिश की। बता दे कि दाल के कंटेनर में साफ होने की खबर स्कूल के एक कर्मचारी ने बच्चों के अभिभावकों को बताई। जिसके बाद अभिभावक जमकर स्कूल प्रशासन पर भड़क उठे।

snake-found-in-mid-day-meal-in-west-bengal
स्कूल में बच्चों को मिड डे-मील का खाना खिलाते वक्त दाल में मिला सांप! खाना खाकर 30 बच्चे हुए बीमार

अब खतरे से बहार है बच्चे

आपको बता दें कि जिन बच्चों ने मिड डे मील खाया था उनके पैरंट्स ने बताया कि वह अपने बच्चों को उल्टी करवाने के लिए रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में लेकर गए। बता दें कि इस घटना पर बात करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी दीपांजन जाना ने बताया कि कई ग्रामीणों के द्वारा मिड डे मील खाने के बाद बच्चों के बीमार पड़ने की शिकायत मिली तभी जिला निरीक्षक को सूचित कर दिया। अधिकारी ने आगे कहा कि, अभी एक बच्चे को छोड़कर सभी बच्चों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वह खतरे से बाहर है।

यह भी पढें- दिल्ली से 12 गुना ज्यादा कोरोना केस अरुणाचल में मिले, पूर्वोत्तर में बढ़ते मामलों से PM भी चिंतित