south-actor-ram-charan-sister-niharika

साउथ के सुपरस्टार रामचरण की छोटी बहन है हद से ज्यादा खूबसूरत, अपनी हॉटनेस से बॉलीवुड हसीनाओं को भी देती है कड़ी टक्कर

रामचरण तेजा साउथ के सुपरस्टार माने जाते हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी तगड़ी है। मगर क्या आपको पता है कि साउथ के सुपरस्टार की छोटी बहन भी फैन फॉलोइंग के मामले में कुछ कम नहीं है। जी हां, रामचरण की कजिन सिस्टर का नाम निहारिका कोनिडेला है। निहारिका एक फेमस एक्ट्रेस और प्रड्यूसर है। उन्हें ज्यादातर तेलुगु फिल्मों में देखा गया है।

south-actor-ram-charan-sister-niharika

आपको बता दें कि निहारिका काफी ज्यादा खूबसूरत है। अपनी खूबसूरत तस्वीरों से निहारिका लोगों को अपना दीवाना बना लेती हैं। लड़कियां उनके शानदार फैशन सेंस को काफी ज्यादा पसंद करती है। आपको बता दें कि निहारिका ने साल 2020 में चैतन्य जोनलगड्डा से शादी रचाई।

काफी ज्यादा स्टाइलिस्ट है रामचरण की बहन निहारिका

रामचरण की छोटी चचेरी बहन निहारिका कोनिडेला एक जानी-मानी एक्ट्रेस है। उन्होंने अपने दम पर यह मुकाम हासिल किया है। तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में उनकी काफ़ी लोकप्रियता है। अपनी खूबसूरती और शानदार ड्रेसिंग स्टाइल से निहारिका लाखों लोगों के दिलों को जीत चुकी है। अपनी ड्रेसिंग स्टाइल से निहारिका बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को कड़ी टक्कर देती दिखाई देती है। इस तस्वीर में निहारिका एथनिक वेयर में नजर आ रही हैं। इस एथनिक ड्रेस में निहारिका काफी ज्यादा खूबसूरत और एलिगेंट लग रही है।

south-actor-ram-charan-sister-niharika

 

शानदार ड्रेसिंग स्टाइल से जीता है लोगों का दिल

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि निहारिका वेस्टर्न ड्रेस में भी काफी ज्यादा खूबसूरत लगती है। बॉडीकॉन ड्रेस हो या शॉर्ट ड्रेस हर कपड़े में निहारिका काफी ज्यादा स्टाइलिश और कॉन्फिडेंट नजर आती हैं।

south-actor-ram-charan-sister-niharika

 

साड़ी में भी दिखती है काफी ज्यादा खूबसूरत

आपको बता दें कि निहारिका हर एक ड्रेस में काफी ज्यादा स्टाइलिस्ट और खूबसूरत लगती है। इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि निहारिका साड़ी में नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में वह ब्लैक प्लेन साड़ी के साथ मल्टी कलर डिजाइनर ब्लाउज में दिखाई दे रही है। वहीं दूसरी तस्वीर में वाइट साड़ी के साथ उन्होंने रेड ब्लाउज पहना हुआ है। दोनों ही तस्वीरों में निहारिका का लुक लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

south-actor-ram-charan-sister-niharika

वेस्टर्न ड्रेस में भी दिखती है लाजवाब

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि निहारिका ने व्हाइट टॉप के साथ प्लाजो पैंट पहना हुआ है। इस ड्रेस के साथ उन्होंने कुछ सिंपल एक्सेसरीज भी कैरी की है। सिंपल एक्सेसरीज और मिनिमल मेकअप में भी निहारिका काफी ज्यादा स्टाइलिस्ट लग रही है। वह हर ड्रेस में एकदम परफेक्ट लगती हैं।

south-actor-ram-charan-sister-niharika

यह भी पढ़े: ये है बॉलीवुड की 6 सबसे बड़ी पियक्कड़ अभिनेत्रियाँ, दारू पीकर काफ़ी बार कर चुकी है मार पीट