story-of-rrr-singer-rahul-sipligunj

कभी सलून में बाल काटने वाला आज बना सबसे चर्चित सिंगर, जानिए ऑस्कर विजेता गाने नाटू-नाटू के सिंगर की संघर्ष की कहानी

आप सभी लोग जानते ही होंगे कि साउथ की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू नाटू ने ऑस्कर जीत लिया है। आज इस आर्टिकल में हम इस चर्चित गाने के सिंगर राहुल सिप्लिगुंज के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। राहुल ने अपनी मेहनत के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। इस मुकाम तक पहुंचने के लिए राहुल ने अपने जीवन में खूब संघर्ष किया। तो चलिए जानते हैं सिंगर राहुल सिप्लिगुंज की प्रेरणादायक कहानी।

story-of-rrr-singer-rahul-sipligunj

जानिए सिंगर राहुल के संघर्ष की कहानी

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि आरआरआर के गाने नाट उन्होंने ऑस्कर जीतकर भारत को खुद पर गर्व करने का मौका दिया है। इन दिनों हर जगह इसकी चर्चा हो रही है। मगर आप में से बहुत कम लोग जानते होंगे कि इस गाने के सिंगर ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी संघर्ष किया है।

story-of-rrr-singer-rahul-sipligunj

बता दे कि नाटू नाटू गाने के सिंगर राहुल सिप्लिगुंज का जन्म धूलपेट के पास मंगलघट इलाके में हुआ है। बता दें कि राहुल के पिता राजकुमार पेशे से एक नाई है। राहुल के पिता सलून चलाकर अपने घर की रोजी-रोटी चलाते हैं। राहुल के पिता राजकुमार चाहते थे कि उनका बेटा अच्छी नौकरी करें और अपनी लाइफ में सेटल हो।

story-of-rrr-singer-rahul-sipligunj

मगर राहुल का मन कभी पढ़ाई में नहीं लगा। वह हमेशा गलियों में क्रिकेट और कबड्डी खेला करते थे। आपको बता दें कि राहुल को संगीत का शौक था। वे विनायक चविथी उत्सव के समय में गणेश पंडालों में गाया करते थे।

story-of-rrr-singer-rahul-sipligunj
राहुल का मन कभी भी पढ़ाई में नहीं लगा। मगर उन्हें गाने का शौक था। उनके शौक को देखते हुए राहुल के पिता राजकुमार ने बेटे को सिंगिंग क्लास ज्वाइन करने के लिए कहा। आपको बता दें कि इस दौरान राहुल पिता के सलून में काम भी किया करते थे। अपनी स्टेज फियर को दूर करने के लिए राहुल अपने रिश्तेदारों के घर पर आयोजित समारोह में गाया भी करते थे।

story-of-rrr-singer-rahul-sipligunj

यह भी पढ़े: साउथ के सुपरस्टार रामचरण की छोटी बहन है हद से ज्यादा खूबसूरत, अपनी हॉटनेस से बॉलीवुड हसीनाओं को भी देती है कड़ी टक्कर