story-of-slum-princess-of-india-maleesha

जानिए कैसे 14 साल की मलीशा झुग्गियों से निकलकर बनी इंटरनेशनल मॉडल, पूरा देश कर रहा है इन्हें सलाम

आपको बता दें कि मुंबई के धारावी बस्ती में रहने वाली मलीशा खारवा इन दिनों सुर्खियों में है। आपको बता दें कि 14 साल की उम्र में यह लड़की एक लग्जरी ब्रांड के नए कैंपेन की ब्रांड एंबेसडर बनी है। मलीशा मुंबई के एक छोटी सी बस्ती में रहती है। आज मलीशा एक इंटरनेशनल मॉडल बन चुकी है। मलीशा की खूबसूरती और उनके आकर्षण ने हॉलीवुड के एक्टर को भी उनका दीवाना बना दिया। आपको बता दें कि मलीशा “स्लम प्रिंसेस ऑफ इंडिया” के नाम से जानी जाती हैं। तो चलिए जानते हैं कैसे धारावी बस्ती की मलीशा बनी स्लम प्रिंसेस ऑफ इंडिया।

story-of-slum-princess-of-india-maleesha

मलीशा खारवा के बारे में

आपने सुना होगा कि यदि किसी ने सच्चे मन से कोई सपना देखा होता है तो वह सपना अवश्य ही पूरा होता है। मलीशा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। इस छोटी सी बच्ची के आंखों में कुछ करने की चाहत थी। मलीशा की इसी चाहत ने आज असंभव को संभव कर दिखाया है। मुंबई की झुग्गी झोपड़ी में बिना बिजली और पानी के रहने वाली मलीशा आज “स्लम प्रिंसेस ऑफ इंडिया” बन चुकी है। मलीशा के जीवन में यह खूबसूरत मोड़ कैसे आया आज इसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Maleesha Kharwa (@maleeshakharwa)

story-of-slum-princess-of-india-maleesha

एक्टर रॉबर्ट हॉफमैन ने की मलीशा खारवा की खोज

आप किसी भी परिस्थिति में हो मगर आपको कभी भी होप नहीं छोड़नी चाहिए। यह बात मलीशा ने हमें सिखाया है। आपको बता दें कि मलीशा की खोज हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट हॉफमैन ने की थी। यह बात साल 2020 की है जब एक्टर मुंबई अपनी एक म्यूजिक वीडियो की सूट के लिए आए थे। मगर कोरोना महामारी की वजह से उन्हें यहां रुकना पड़ा। मुंबई में उनकी मुलाकात मलीशा से हुई। मलीशा ने उन्हें अपने सपने के बारे में बताया तो वह हैरान हो गए। आपको बता दें कि एक्टर ने मालिश के सपने को पूरा करने के लिए फंड रेजिंग भी की थी। हॉलीवुड एक्टर रॉबर्ट हॉफमैन ने मलीशा का इंस्टाग्राम अकाउंट भी बनाया जिस पर आज लाखों फॉलोअर्स हैं।

story-of-slum-princess-of-india-maleesha

story-of-slum-princess-of-india-maleesha

Forest essentials नामक ब्रांड के लिए चुनी गई

आपको बता दें कि हाल ही में मालिशा एक लग्जरी ब्रांड के नए कैंपेन के लिए सिलेक्ट हुई है। इस ब्रांड का नाम forest essentials है। इस सामाजिक कैंपेन के माध्यम से अनप्रिविलेज्ड बच्चों को शिक्षा प्रदान की जाती है।
मलीशा कहती है कि, “मुझे अजीब लगता है जब लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं इतनी खुश इंसान कैसे हूं। लेकिन मुझे अपनी जिंदगी से बहुत प्यार है। अभी मेरा जीवन मुझे ऐसे एडवेंचर्स पर ले जा रहा है। जिनपर मैं विश्वास नहीं कर सकती”।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @forestessentials

story-of-slum-princess-of-india-maleesha

story-of-slum-princess-of-india-maleesha

यह भी पढ़े: अंबानी परिवार की बड़ी बहु श्लोका मेहता ने पति आकाश अंबानी के साथ किए सिद्धिविनायक के दर्शन, मुकेश अंबानी और पृथ्वी भी आए साथ नजर