story-of-standup-comedian-zakir-khans

ज़ाकिर ख़ान ने कपिल शर्मा के शो पर सुनाई अपनी आपबीती कहा, ‘पहले तो तुमने दो मिनट में ही स्टेज से भगा दिया था…’

जाकिर खान को तो आप सभी जानते ही होंगे। जाकिर खान कॉमेडी की दुनिया में एक बेहतरीन नाम. वह अपनी कॉमेडी से लोगों को खूब इंटरटेन करते हैं. जाकिर खान को चाहने वालों की कोई कमी हैं. सोशल मिडिया पर उनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोविंग हैं. ज़ाकिर खान के कॉमेडी के वीडियोज सोशल मिडिया पर खूब वायरल होते हैं. लेकिन ज़ाकिर खान की यहाँ तक पहुंचने की कहानी बिलकुल भी आसान नहीं थी.

ज़ाकिर ख़ान ने कपिल शर्मा के शो पर सुनाई अपनी आपबीती कहा, 'पहले तो तुमने दो मिनट में ही स्टेज से भगा दिया था...'

आज हम आपको अपने इस आर्टिकल के माध्यम से ज़ाकिर खान की स्ट्रगल की कहानी सुनाने जा रहे हैं। आज हम आपको बताएंगे की किस तरह ज़ाकिर खान ने यहाँ तक की मुकाम हाशिल की. तो आईये जानते हैं ज़ाकिर खान की स्ट्रगल की कहानी।

कपिल के शो पर पहुंचे ज़ाकिर खान

आपको बता दे कि हाल ही में ज़ाकिर खान कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में पहुंचे। कपिल के शो पर ज़ाकिर खान के साथ अनुभव सिंह बस्सी, कुशा कपिला और अभिषेक अपमन्यु भी पहुंचे। ज़ाकिर खान के साथ जब ये तीनों कॉमेडियन भी कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे। तो वहां का माहौल बिलकुल ही बदल गया. सारे कॉमेडियन जब एक ही स्टेज पर पहुंचे तो वह का माहौल बिलकुल ही खुसनुमा हो गया.

ज़ाकिर ख़ान ने कपिल शर्मा के शो पर सुनाई अपनी आपबीती कहा, 'पहले तो तुमने दो मिनट में ही स्टेज से भगा दिया था...'

जॉनी और राजू श्रीवास्तव पसंद से ज़ाकिर खान को

आपको बता दे कि इन कॉमेडियन के साथ-साथ जसबीर सस्सी और ऋचा शर्मा भी कपिल के शो पर पहुंचे। और फिर सबने अपने-अपने अंदाज़ में मिलकर लोगों को खूब इंटरटेन किया। कपिल के शो में जाकिर खान ने अपने उस दौर के बारे में बताया, जब वे कॉमेडी में अपनी पैर जमाने की कोशिश कर रहे थे. अपने इस दौर के बारे में बात करते हुए ज़ाकिर खान कहते हैं कि, ‘हमें बचपन में जॉनी भाई और राजू भाई की सीडी देखना पसंद था. स्कूल में पढ़ रहे थे तब लाफ्टर चैलेंज टीवी पर आना शुरू हुआ था.’

know the struggle story of zakir husain in kapil sharma show

लोगों को अपनी कॉमेडी से हसना एक मुश्किल काम है

अपनी बात आगे बढ़ाते हुए जाकिर खान बताते है कि, ‘हम लाफ्टर चैलेंज का हर एक शो देखते थे और सपने देखते थे कि वे भी शो में परफॉर्म करते समय कैसे लगेंगे.’ ज़ाकिर ने आगे कहा कि, ‘शो देखने के बाद, मुझे लगता था कि यह सब करना तो बड़ा आसान है, पर जब मुझे हकीकत में मंच पर परफॉर्म करने का मौका मिला, तब एहसास हुआ कि कॉमेडी तो बड़ा कठिन काम है.’

स्टेज से दो मिनट के अंदर ही उतार दिया

ज़ाकिर ने आगे कहा कि, ‘पहली बार मंच पर पहुंचा तो 2 मिनट के अंदर ही नीचे उतार दिया. दोस्तों और फैमिली के सामने आपकी कॉमेडी चल सकती है, क्योंकि वे जानते हैं कि आप किस संदर्भ में बातें कर रहे हैं.’ इसके अलावा ज़ाकिर ने स्टैंडअप कॉमेडी पर बात करते हुए कहा कि, ‘अनजान दर्शकों को कहानी सुनाना, फिर उन्हें हंसाना सबसे बड़ा काम है. एक सच्चे कॉमेडियन के लिए ही ऐसा कर पाना मुमकिन होता है.’

ज़ाकिर ख़ान ने कपिल शर्मा के शो पर सुनाई अपनी आपबीती कहा, 'पहले तो तुमने दो मिनट में ही स्टेज से भगा दिया था...'

आपको बता दे कि ज़ाकिर खान ने कपिल शर्मा की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि, ‘कॉमेडी को पहले इतना जरूरी नहीं समझा जाता था, पर आज किसी भी बड़ी फिल्म का प्रमोशन इस मंच पर आए बिना पूरा नहीं होता.’

यह भी पढ़े- ख़ुद से 20 साल बड़े सनी देओल के साथ अमीषा पटेल ने सिर्फ़ एक बार करने के बाद फिर कभी नहीं किया इंटिमेट सीन ख़ुद बताई बजह