success-story-of-umesh-yadav

एक समय पर पैसे की तंगी की बजह से खाने के पड़े थे लाले और आज है भारतीय क्रिकेट टीम का टॉप बॉलर, उमेश की कामयाबी की पूरी दास्तान आपको जोश दिला देगी

उमेश यादव भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज है। उमेश यादव ने अपने खेल प्रदर्शन से लाखों लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है। आपको बता दें कि इस बेहतरीन खिलाड़ी का जन्म 25 अक्टूबर 1987 में देवरिया उत्तर प्रदेश में हुआ। उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव से देश के बेहतरीन खिलाड़ी बनने तक का सफर उमेश के लिए इतना आसान नहीं था। आपको बता दें कि उमेश यादव के पिता महाराष्ट्र के नागपुर के निकट खापरखेड़ा की वेस्टर्न कोल लिमिटेड कोयला खदान में काम करते थे। इस वजह से उनका बचपन कोल लिमिटेड की कॉलोनी में गुजरा।

success-story-of-umesh-yadav

आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि उमेश यादव आर्मी जॉइन करना चाहते थे। सेना में भर्ती होने के लिए वह कड़ी मेहनत भी करते थे। मगर किस्मत को कुछ और मंजूर था। आज वह भारत के एक बेहतरीन क्रिकेटर हैं। मगर देश के दमदार क्रिकेटर बनने तक का यह सफर उमेश यादव के लिए इतना आसान नहीं था। यहां तक पहुंचने के लिए उमेश यादव को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उमेश यादव के पिता की इच्छा थी कि उनके 4 बच्चों में कोई भी एक संतान कॉलेज जाए। मगर घर की आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह से उनकी इच्छा पूरी नहीं हो पाई। घर का पूरा खर्च भी बड़ी मुश्किल से निकल पाता था।

success-story-of-umesh-yadav

बता दें कि उमेश यादव ने 20 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलना प्रारंभ किया था। आपको बता दें कि उमेश यादव घरेलू क्रिकेट में विदर्भ की ओर से खेलते हैं। वह विदर्भ के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेला।
साल 2008 में उमेश यादव ने आईपीएल में अपना कदम रखा। उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स की ओर से खेलना शुरू किया था। आपको बता दें कि दिल्ली ने उन्हें 18 लाख रुपए में खरीदा था। इसके बाद से उनकी किस्मत पूरी तरह से बदल गई। उमेश यादव आईपीएल में अब तक 121 मैच खेल चुके हैं।

success-story-of-umesh-yadav

साल 2010 में उन्होंने वनडे मैच खेलना शुरू किया। वनडे में उन्होंने अब तक 75 मैच खेले हैं और 106 विकेट लेने में सफल रहे हैं। साल 2011 में दिनेश यादव ने अपना टेस्ट डेब्यू किया था। बता दें कि उमेश यादव अब तक टेस्ट में कुल 49 मैच खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 154 विकेट अपने नाम किए हैं। साल 2012 में उन्होंने T-20 में अपने पदार्पण किया। T-20 में उन्होंने कुल 7 मैच खेले जिसमें वह 9 विकेट अपने नाम करने में कामयाब रहे।

success-story-of-umesh-yadav

आपको बता दें कि उमेश यादव ने साल 2013 में तान्या वाधवा से शादी रचाई। तान्या और उमेश की मुलाकात साल 2010 में हुई थी। उस समय तान्या कॉलेज में थी और उमेश अपने क्रिकेट करियर में स्ट्रगल कर रहे थे। आपको बता दें कि उमेश और तान्या की एक बेटी के माता-पिता है।

success-story-of-umesh-yadav

यह भी पढ़े: एक समय पहले एक वक्त की रोटी के भी पैसे नहीं थे हार्दिक पंड्या के पास, बस मैगी खाकर चलाते थे अपना गुजारा आज है करोड़ों की संपत्ति के मालिक।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *