sukesh-made-allegations-against-nora-fatehi

सुकेश चंद्रशेखर ने लोगों के सामने लाया नोरा फतेही का सच कहा, ‘मेरा बिस्तर गर्म करके नोरा ने लिया था मोरक्को में घर ‘

आपको बता दें कि मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर नोरा फतेही एक बार फिर से मीडिया की सुर्खियों में छाई हुई है। बता दें कि इस बार मनी लॉन्ड्रिंग के मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने नोरा फतेही पर कई सारे गंभीर इल्जाम लगाए हैं। आइए जानते हैं क्या-क्या गंभीर इल्जाम लगाए हैं सुकेश चंद्रशेखर ने नोरा फतेही पर।

पिछले कुछ समय से मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में फंसी है नोरा फतेही

जैसा कि आप सभी जानते ही होंगे नोरा फतेही पिछले कुछ समय से मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में फंसी हुई है। आपको बता दें कि नोरा फतेही पर मनी लॉन्ड्रिंग के मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर के साथ शामिल होने के आरोप है। बता दें कि कुछ समय पहले नोरा फतेही ने अपने मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने के आरोप को खारिज करते हुए कहा था कि, ‘मनी लॉन्ड्रिंग के मुख्य आरोपी सुकेश चंद्रशेखर ने उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड बनने की शर्त पर एक बड़ा घर शानदार लाइफ देने का प्रपोजल रखा था। जिसे उन्होंने खारिज कर दिया था।’

Sukesh made serious allegations against Nora Fatehi.
सुकेश चंद्रशेखर ने लोगों के सामने लाया नोरा फतेही का सच कहा, 'मेरा बिस्तर गर्म करके नोरा ने लिया था मोरक्को में घर '

नोरा पर गंभीर आरोप लगाते हुए सूकेश चंद्रशेखर ने कहा

आपको बता दे कि सुकेश चंद्रशेखर पर 200 करोड़ रुपए का मनी लॉन्ड्रिंग करने के आरोप है। बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर इस समय तिहाड़ जेल में बंद है। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि हाल ही में सुकेश चंद्रशेखर का एक बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने नोरा फतेही पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बता दे कि सुकेश ने नोरा पर आरोप लगाते हुए कहा कि, ‘उसने नोरा को मोरक्को में एक घर खरीदने के लिए पैसे दिये थे।’

Sukesh made serious allegations against Nora Fatehi.
सुकेश चंद्रशेखर ने लोगों के सामने लाया नोरा फतेही का सच कहा, 'मेरा बिस्तर गर्म करके नोरा ने लिया था मोरक्को में घर '

नोरा के साथ जैकलिन फर्नांडिस भी है इस मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल

आपको बता दें कि नोरा फतेही के साथ-साथ इस मनी लॉन्ड्रिंग में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलिन फर्नांडिस भी शामिल है। हाल ही में जैकलिन फर्नांडिस का नाम भी सुकेश चंद्रशेखर के साथ जुड़ा था। बता दे कि दोनों अभिनेत्रियां कई बार ईडी के सामने अपना बयान दर्ज करवा चुकी है। दोनों अभिनेत्रियों ने सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपए की ठगी मामले में अपनी इंवॉल्वमेंट के कनेक्शन में अपने बयान ईडी को दर्ज करवाए थे।

Sukesh made serious allegations against Nora Fatehi.
सुकेश चंद्रशेखर ने लोगों के सामने लाया नोरा फतेही का सच कहा, 'मेरा बिस्तर गर्म करके नोरा ने लिया था मोरक्को में घर '

नोरा को घर खरीदने के लिए सुकेश ने दिए थे पैसे

आपको बता दें कि हाल ही में सुकेश चंद्रशेखर ने मीडिया को अपना एक इंटरव्यू दिया जिसमें उसने नोरा पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि, “आज वह मुझसे एक घर का वादा करने के बारे में बात करती है। लेकिन उसने मोरक्को के कैसाब्लांका में अपनी फैमिली के लिए एक घर खरीदने के लिए मुझसे पहले ही बड़ी रकम ले ली थी। यह सभी नई कहानियां 9 महीने पहले उनके द्वारा दिए गए ईडी के बयान के बाद कानून से बचने के लिए उन्होंने गढी है।”

सिर्फ घर ही नहीं बीएमडब्ल्यू एस सीरीज भी दी थी नोरा को

आपको बता दें कि सुकेश ने अपने इस इंटरव्यू में सभी नए और पुराने दावों पर रियेक्ट करते हुए कहा, “नोरा का दावा है कि उसे कार नहीं चाहिए थी, या उसने इसे अपने लिए नहीं लिया. यह एक बहुत बड़ा झूठ है. क्योंकि वह मेरी जान के पीछे पड़ी थी कि उसे अपनी कार बदलनी पड़ी ‘सीएलए’ के ​​रूप में वह बहुत सस्ती लग रही थी, इसलिए मैंने और उसकी चुनी हुई कार मैंने उसे दे दी. ईडी के पास सारे चैट और स्क्रीनशॉट भी हैं इसलिए कोई झूठ नहीं है.

वास्तव में मैं उसे रेंज रोवर देना चाहता था  लेकिन चूंकि कार स्टॉक में उपलब्ध नहीं थी और उसे फौरन कार चाहिए थी तो  मैंने उसे बीएमडब्ल्यू एस सीरीज दी जिसे वह लंबे समय तक इस्तेमाल करती रही. मेरे और नोरा के बीच कभी कोई प्रोफेशनल लेन-देन नहीं हुआ, जैसा कि वह दावा कर रही है सिवाय एक बार के कि उसने मेरी चिंता फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया, जिसके लिए उसकी एजेंसी को ऑफिशियली पेमेंट की गई थी.”

Sukesh made serious allegations against Nora Fatehi.
सुकेश चंद्रशेखर ने लोगों के सामने लाया नोरा फतेही का सच कहा, 'मेरा बिस्तर गर्म करके नोरा ने लिया था मोरक्को में घर '

सुकेश ने कहा जैकलिन से जलती थी नोरा

आपको बता दें कि सुकेश ने अपने इंटरव्यू में यह भी कहा कि, ‘वह जैकलिन के साथ सीरियस रिलेशनशिप में थे।’ सुकेश ने इस बात का भी खुलासा किया कि, नोरा ही थी जो जैकलिन से जलती थी। बता दे कि नोरा फतेही ने जैकलिन के खिलाफ हाल ही में मानहानि का मामला भी दायर किया था।

यह भी पढें- मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी से शादी करने जा रहे हैं बागेश्वर महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री !