इन दिनों भारतीय टीम और न्यूजीलैंड टीम के बीच घमासान मुकाबला चल रहा है। भारतीय टीम और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज खेला जा रहा है। इस सीरीज का आखरी मुकाबला 24 जनवरी यानी की आज खेला जाएगा। यह आखरी मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया पहले से ही यहाँ पहुँच चुकी है। खेल के एक दिन पहले भारतीय टीम मंदिर भगवान के दर्शन को पहुंची।
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर पहुंची भारतीय टीम
आपको बता दे की मैच से पहले सोमवार के सुबह को भारतीय टीम उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन को पहुंचे थे। आपको बता दे की टीम के विस्पोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव,स्पिनर गेंदबाज कुलदीप यादव और आलराउंडर वाशिंटन सुंदर को मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना करते हुए देखा गया।
सूर्यकुमार ने की ऋषभ पंथ के ठीक होने की प्रार्थना
आपको बता दे की यहाँ पर यह तीनों खिलाड़ी पिले वस्त्र में दिखाई दिए। उनके गले में गेंदे के फूल की माला भी दिखाई दी थी। उन्हें सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा अर्चना करते हुए देखा गया। कुलदीप यादव और सूर्यकुमार को नंदी बाबा के कान में मनोकामना मांगते हुए देखा गया। भगवान की पूजा करने के बाद सूर्यकुमार ने बताया की,हमने अपने छोटे भाई ऋषभ पंथ के जल्द ठीक होने की प्रार्थना की है। वह हमारे लिए बहुत अहमियत रखता है।
आज खेला जाएगा सीरीज का आखरी मुकाबला
वहीं न्यूजीलैंड के विरुद्ध चल रहे मुकाबले के बारे में उन्होंने कहा की यह मुकाबला तो हमने पहले ही जीत ली है। अब हम फाइनल मुकाबले की और देख रहे हैं। आपको बता दे की आज का यह मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। जहाँ इस आखरी मुकाबले में भरतीय टीम जीत हासिल कर सीरीज को क्लीन स्वीप करना चाहेंगे वहीं मेजबान टीम इस आखरी मुकाबले को जीतकर अपनी लाज बचाना चाहेंगे। इस मुकाबले को देखना वाकई दिलचस्प होगा।