these-10-stars-are-childwood-friends

बॉलीवुड के ये 10 सितारे है एक दूसरे के लंगोटिया यार बचपन से लेकर अभी तक रहे है साथ में

बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जिनकी दोस्ती की मिसाल दी जाती है। बॉलीवुड के कुछ ऐसे सितारे हैं जिनके दोस्त बचपन से उनके साथ हैं। उन्हें हर कदम पर एक दूसरे का साथ निभाते देखा गया है। इन फिल्मी सितारों की दोस्ती ने लोगों के लिए एक एग्जांपल सेट कर दी है। आज हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे बॉलीवुड स्टार के बारे में बताने जा रहे हैं जो बचपन के दोस्त हैं। तो चलिए देखते हैं कौन-कौन से सितारे हैं इस लिस्ट का हिस्सा।

रितिक रोशन और कुणाल कपूर

ऋतिक रोशन बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं। कुणाल कपूर भी बॉलीवुड के अभिनेता हैं। आपको बता दें कि रितिक रोशन और कुणाल कपूर बचपन के दोस्त हैं। कुणाल कपूर और रितिक रोशन की दोस्ती आज भी वैसी की वैसी ही है। दोनों को अक्सर साथ घूमते देखा जाता है।

these-10-stars-are-childwood-friends

श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ

आपको बता दें कि श्रद्धा कपूर और टाइगर श्रॉफ का नाम इस लिस्ट में शामिल है। श्रद्धा और टाइगर अमेरिकन स्कूल ऑफ मुंबई में एक साथ पढ़ते थे। वहां दोनों की दोस्ती हो गई। टाइगर श्रॉफ ने तो श्रद्धा को अपने बचपन का क्रश बताया था।

these-10-stars-are-childwood-friends

करण जौहर और श्वेता नंदा

आपको बता दें कि करण जौहर और श्वेता नंदा भी बचपन के दोस्त हैं। जब करण जोहर 5 साल के थे तब उनकी दोस्ती श्वेता नंदा से हुई थी। दोनों आज तक अच्छे दोस्त हैं। करण जौहर और श्वेता ने साथ कई बार रैंप वॉक भी किया है और वह कई शो का भी हिस्सा रह चुके हैं।

these-10-stars-are-childwood-friends

अथिया शेट्टी और कृष्णा श्रॉफ

जैकी श्रॉफ और सुनील शेट्टी की तरह ही उनकी बेटियां आथिया और कृष्णा भी बेस्ट फ्रेंड्स हैं। आथिया और कृष्णा एक ही स्कूल में साथ पढ़ाई करती थीं।

these-10-stars-are-childwood-friends

अनन्या पांडे, शनाया कपूर और सुहाना खान

आपको बता दें कि अनन्या पांडे, सुहाना खान और शनाया कपूर भी बचपन की दोस्त हैं। तीनों को कई बार साथ पार्टी करते हुए भी देखा जाता है।

these-10-stars-are-childwood-friends

करण जोहार और ट्विंकल खन्ना

आपको बता दें कि करण जौहर और ट्विंकल खन्ना भी चाइल्डहुड बडीज हैं। पंचगनी के न्यू एरा बोर्डिंग स्कूल में करण और ट्विंकल एक साथ पढ़ते थे। ट्विंकल ने एक इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया था कि उस समय करण ट्विंकल से प्यार करते थे।

these-10-stars-are-childwood-friends

 

सारा अली खान और अनन्या पांडे

सारा अली खान और अनन्या पांडे भी बचपन के दोस्त हैं। दोनों मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में साथ पढ़ते थे। सारा अनन्या की सीनियर थीं। मगर दोनों अच्छी दोस्ती थी।

these-10-stars-are-childwood-friends

 

अभिषेक बच्चन और सिकंदर खेर

आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन और सिकंदर खेर बचपन के दोस्त हैं। दोनों की दोस्ती आज भी वैसी ही है। अभिषेक और सिकंदर ने एक साथ फिल्म प्लेयर्स में काम भी किया है।

these-10-stars-are-childwood-friends

आर्यन खान और नव्या नवेली नंदा

आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा और शाहरुख के लाडले बेटे आर्यन खान चाइल्डहुड बडीज हैं। दोनों लंदन में एक साथ पढ़ते थे।

these-10-stars-are-childwood-friends

रितिक रोशन और उदय चोपड़ा

रितिक रोशन और उदय चोपड़ा भी बचपन के दोस्त हैं। माहिम के बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल में दोनों साथ पढ़ते थे। इसके बाद दोनों ने एक ही कॉलेज से ही पढ़ाई की। वह दोनों आज भी अच्छे दोस्त हैं।

these-10-stars-are-childwood-friends

यह भी पढ़े: बॉलीवुड अभिनेत्रियों से ज्यादा खूबसूरत है चंकी पांडे की पत्नी भावना पांडे, अनन्या पाण्डे की माँ को देखकर नहीं हटा पाएंगे अपनी नजरें