these-actress-fell-in-love-with-gym-trainer

आमिर ख़ान की लाड़ली की तरह ही इन 3 खूबसूरत हसीनाओ ने धर्म जाती से परे जाकर अपने ही जिम ट्रेनर से की शादी

आज हम आपको बॉलीवुड के अभिनेत्रियों के बारे में एक बहुत ही दिलचस्प बात बताने जा रहे हैं. आज हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से उन हसीनाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका दिल अपने जिम ट्रेनर पर आ गया. इतना ही नहीं इन हसीनाओं ने उन जिम ट्रेनर से अपनी शादी तक रचाई। इन हसीनाओं ने औधे और धर्म को पीछे छोड़ अपने प्यार को अपनाया हैं. तो आईये जानते हैं किन-किन अभिनेत्रियों का दिल आया है अपनी ही जिम ट्रेनर पर.

आमिर ख़ान की लाड़ली की तरह ही इन 3 खूबसूरत हसीनाओ ने धर्म जाती से परे जाकर अपने ही जिम ट्रेनर से की शादी
आमिर ख़ान की लाड़ली की तरह ही इन 3 खूबसूरत हसीनाओ ने धर्म जाती से परे जाकर अपने ही जिम ट्रेनर से की शादी

1. आईशा खान

अपने जिम ट्रेनर पर अपना दिल हारने वाली अभिनेत्री में पहला नाम आईशा खान का आता हैं. आईशा खान काफी लंबे समय से अपने जिम ट्रेनर नूपुर शिखरे को डेट कर रही थी. और अब हाल ही में उन्होंने अपने इस बॉयफ्रेंड से सगाई कर ली हैं. बता दे कि आमिर खान की बेटी ने एक हिन्दू जिम ट्रेनर के साथ अपनी जिंदगी बिताने की सोची हैं. सगाई से पहले दोनों की लवस्टोरी काफी ज्यादा मिडिया की सुर्ख़ियों में रहती थी.

आमिर ख़ान की लाड़ली की तरह ही इन 3 खूबसूरत हसीनाओ ने धर्म जाती से परे जाकर अपने ही जिम ट्रेनर से की शादी
आमिर ख़ान की लाड़ली की तरह ही इन 3 खूबसूरत हसीनाओ ने धर्म जाती से परे जाकर अपने ही जिम ट्रेनर से की शादी

आपको बता दे कि पिछले साल ही अक्टूबर में नूपुर सिखरे ने आईशा खान को प्रोपोज़ किया था. नूपुर ने आईशा को बहुत ही फिल्मी अंदाज में शादी के लिए प्रपोज किया था. उनके इस प्रपोज़ल को सुनकर आईशा ने भी हां कह दी थी.

2. देवोलीना भट्टाचार्जी

टीवी अभिनेत्री और गोपी बहु के नाम से प्रसिद्ध देवोलीना भट्टाचार्जी ने हाल ही में अपने जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से शादी कर ली. आपको बता दे कि देवोलीना ने धर्म के दिवार को तोड़ते हुए 14 दिसंबर को अपने मुस्लिम जिम ट्रेनर शाहनवाज शेख से शादी की. देवोलीना और शाहनवाज़ के मिलने की बात करें तो दोनों फिजिकल ट्रेनिंग के दौरान मिले। दोनों को साथ में रहते हुए एक दूसरे से प्यार हो गया.

आमिर ख़ान की लाड़ली की तरह ही इन 3 खूबसूरत हसीनाओ ने धर्म जाती से परे जाकर अपने ही जिम ट्रेनर से की शादी
आमिर ख़ान की लाड़ली की तरह ही इन 3 खूबसूरत हसीनाओ ने धर्म जाती से परे जाकर अपने ही जिम ट्रेनर से की शादी

जिसके बाद दोनों ने गुपचुप तरीके से एकदूसरे से सगाई कर ली. देवोलीना ने अपनी शादी की जानकारी अपने इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करके दी. जिसके बाद देवोलीना को एक मुस्लिम लड़के से शादी करने के कारन जमकर ट्रोल भी किया गया.

3. सुस्मिता सेन

मिस यूनिवर्स का टाइटल अपने नाम कर चूंकि बॉलीवुड अभिनेत्री सुस्मिता सेन एक समय पहले मॉडल रोहमन शॉल को डेट कर रही थी. दोनों के बीच इतना प्यार बढ़ गया था कि रोहमन शॉल सुस्मिता सेन के लिए जिम ट्रेनर भी बन गए थे. रोहमन शॉल सुस्मिता सेन को जिम की ट्रेनिंग देते थे. जिसकी कई वीडियोज सुस्मिता ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी.

आमिर ख़ान की लाड़ली की तरह ही इन 3 खूबसूरत हसीनाओ ने धर्म जाती से परे जाकर अपने ही जिम ट्रेनर से की शादी
आमिर ख़ान की लाड़ली की तरह ही इन 3 खूबसूरत हसीनाओ ने धर्म जाती से परे जाकर अपने ही जिम ट्रेनर से की शादी

यह भी पढ़े- इस अभिनेता को डेट कर रही है तमन्ना भाटिया होटल से बाहर निकलते हुए मीडिया ने किया कैप्चर