सारा अली खान बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हैं। सारा ने फिल्म केदारनाथ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है। आपको बता दें कि सारा अली खान बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी है। सारा का जन्म 12 अगस्त 1995 को मुंबई में हुआ। सारा नबाबो के खानदान से ताल्लुक रखती हैं। आपको बता दें कि सारा अली खान के दादाजी मंसूर अली खान पटौदी भारतीय क्रिकेटर थे।
वहीं उनकी दादी शर्मिला टैगोर बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक हैं। शर्मिला टैगोर का नाम 80 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियों में आता था। बता दे कि सारा अली खान ने साल 2018 में आई अभिषेक कपूर की फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत थे।
बता दें कि सारा अली खान की प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के बेसेंट मॉन्टेसरी स्कूल और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पुरी हुई है। सारा अली खान हायर एजुकेशन के लिए अमेरिका के कोलंबिया यूनिवर्सिटी गई थी। पढ़ाई पूरी करने के बाद सारा अली खान ने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। आपको बता दें कि सारा बचपन से ही एक अभिनेत्री बनना चाहती थी।
आपको बता दें कि फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले सारा अली खान का वजन 96 किलो था। सारा पीसीओडी से ग्रस्त थी जिस वजह से उनका वजन इतना बढ़ गया था। अपनी कड़ी मेहनत से सारा ने अपना वजन घटाया। आज वह बॉलीवुड की फिट और खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। सारा अली खान सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर सारा के 41.5 M फॉलोवर है। लोग उनके चुलबुले अंदाज को काफी ज्यादा पसंद करते है।
सारा अली खान का एक छोटा भाई भी है। उनके भाई का नाम इब्राहिम अली खान है। इसके अलावा सारा अली खान के दो सौतेले भाई भी है। तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान। तैमूर और जहांगीर सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे हैं। सैफ अली खान ने साल 2012 में करीना कपूर के संग दुसरी शादी रचाई है। अपने अब तक के करियर में सारा अली खान सिंबा, कुली नंबर वन, अतरंगी रे, लव आजकल जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।
खबरों की मानें तो सारा अली खान जल्द लुका छुपी 2, वतन मेरे वतन और मेट्रो इन दिनों में नजर आएंगी।