unseen-picture-of-sara-ali-khan

बचपन में काफी ज्यादा क्यूट लगती थी सारा, देखिए सारा के बचपन की कुछ अनदेखी तस्वीरें

सारा अली खान बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हैं। सारा ने फिल्म केदारनाथ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की है। आपको बता दें कि सारा अली खान बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी है। सारा का जन्म 12 अगस्त 1995 को मुंबई में हुआ। सारा नबाबो के खानदान से ताल्लुक रखती हैं। आपको बता दें कि सारा अली खान के दादाजी मंसूर अली खान पटौदी भारतीय क्रिकेटर थे।

unseen-picture-of-sara-ali-khan

वहीं उनकी दादी शर्मिला टैगोर बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्रियों में से एक हैं। शर्मिला टैगोर का नाम 80 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियों में आता था। बता दे कि सारा अली खान ने साल 2018 में आई अभिषेक कपूर की फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में एंट्री ली थी। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत थे।

unseen-picture-of-sara-ali-khan

बता दें कि सारा अली खान की प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के बेसेंट मॉन्टेसरी स्कूल और धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पुरी हुई है। सारा अली खान हायर एजुकेशन के लिए अमेरिका के कोलंबिया यूनिवर्सिटी गई थी। पढ़ाई पूरी करने के बाद सारा अली खान ने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया। आपको बता दें कि सारा बचपन से ही एक अभिनेत्री बनना चाहती थी।

unseen-picture-of-sara-ali-khan

आपको बता दें कि फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले सारा अली खान का वजन 96 किलो था। सारा पीसीओडी से ग्रस्त थी जिस वजह से उनका वजन इतना बढ़ गया था। अपनी कड़ी मेहनत से सारा ने अपना वजन घटाया। आज वह बॉलीवुड की फिट और खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक हैं। सारा अली खान सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। इंस्टाग्राम पर सारा के 41.5 M फॉलोवर है। लोग उनके चुलबुले अंदाज को काफी ज्यादा पसंद करते है।

unseen-picture-of-sara-ali-khan

सारा अली खान का एक छोटा भाई भी है। उनके भाई का नाम इब्राहिम अली खान है। इसके अलावा सारा अली खान के दो सौतेले भाई भी है। तैमूर अली खान और जहांगीर अली खान। तैमूर और जहांगीर सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे हैं। सैफ अली खान ने साल 2012 में करीना कपूर के संग दुसरी शादी रचाई है। अपने अब तक के करियर में सारा अली खान सिंबा, कुली नंबर वन, अतरंगी रे, लव आजकल जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं।

unseen-picture-of-sara-ali-khan

खबरों की मानें तो सारा अली खान जल्द लुका छुपी 2, वतन मेरे वतन और मेट्रो इन दिनों में नजर आएंगी।

यह भी पढ़े: देखिए सैफ अली खान के आलीशान पटौदी हाउस की कुछ इनसाइड तस्वीरें, इस आलीशान घर की कीमत सुन आप रह जाएंगे दंग