vinod-khanna-and-dimple-kissing-scene-case

जब कट बोलने के बावजूद अपना सुध-बुध खोकर डिंपल कपाड़िया को चूमते रहे थे विनोद खन्ना बाद में मांगी थी माफी

विनोद खन्ना को तो आप सभी जानते ही होंगे। विनोद खन्ना 90 के दशक के सबसे अभिनेताओं में से एक थे। हर कोई विनोद खन्ना के अभिनय और खूबसूरती का दीवाना था। अब भी विनोद खन्ना के चाहने वालों की कोई कमी नहीं हुई है। लोग विनोद खन्ना के अभिनय और उनकी फिल्मों को दिलों जान से पसंद करते हैं। आज भी विनोद खन्ना की जिंदगी से जुड़ी हुई ढेरों किस्से सुनाए जाते हैं। आज हम आपको अपने इस पोस्ट के माध्यम से विनोद खन्ना की जिंदगी से जुड़ी हुई अनेक हिस्सों में से एक हैरान कर देने वाला किस्सा आपको सुनाने जा रहे हैं।

90 के दशक के प्रसिद्ध अभिनेताओं में से एक थे विनोद खन्ना

आपको बता दें कि विनोद खन्ना ने तब फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया था। जब वह अपने करियर की पीक पर थे। हर तरफ से उन्हें कामयाबी और शोहरत मिल रही थी। लेकिन उन्होंने यह सब कुछ छोड़ उसको बाबा के शरण में चले हैं। बता दे कि ओशो बाबा के शरण में जाने के बाद विनोद खन्ना ने उनके आश्रम में माली का काम किया। बता दे कि विनोद खन्ना की जिंदगी से शुरू हुई जो किस्सा आज हम आपको बताने जा रहे हैं। वह उनके ओशो बाबा के आश्रम से लौटने के बाद का है।

vinod-khanna-and-dimple-kissing-scene-case
जब कट बोलने के बावजूद अपना सुध-बुध खोकर डिंपल कपाड़िया को चूमते रहे थे विनोद खन्ना बाद में मांगी थी माफी

कामयाबी छोड़ ओशो बाबा की शरण में चले गए

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ओशो बाबा के आश्रम से लौटने के बाद विनोद खन्ना ने एक बार फिर से फिल्मों की तरफ अपना रुख किया। ओशो बाबा के आश्रम से आने के बाद विनोद खन्ना ने महेश भट्ट के साथ दो फिल्में साइन की। यह दो फिल्में थी ‘जुल्म’ और ‘प्रेम धर्म’। आज हम आपको जो किस्सा सुनाने जा रहे हैं वह फिल्म ‘प्रेमधर्म’ की शूटिंग के दौरान का है। बता दें कि इस फिल्म में विनोद खन्ना की हीरोइन डिंपल कपाड़िया थी।

vinod-khanna-and-dimple-kissing-scene-case
जब कट बोलने के बावजूद अपना सुध-बुध खोकर डिंपल कपाड़िया को चूमते रहे थे विनोद खन्ना बाद में मांगी थी माफी

डिंपल कपाड़िया के साथ ऐसी हरकत कर दी थी विनोद खन्ना ने

आपको बता दें कि जब विनोद खन्ना ने दोबारा से बॉलीवुड में कमबैक किया था। तो उनके पास फिल्मों की भरमार ऑफर आ गए थे। उन्होंने बहुत सारी फिल्मों को साइन किया था। जिसकी वजह से वह दो शिफ्ट में अपना काम पूरा करते थे। इसी दौरान वह ‘प्रेमधर्म’ फिल्म की एक सीन शूट कर रहे थे। जहां पर उन्हें डिंपल कपाड़िया के साथ एक बेड सीन फिल्माना था। इस सीन में विनोद खन्ना को डिंपल कपाड़िया गले से लगाकर चूमना था। बता दें कि फिल्म का यह सीन रात में सूट किया जाना था।

vinod-khanna-and-dimple-kissing-scene-case
जब कट बोलने के बावजूद अपना सुध-बुध खोकर डिंपल कपाड़िया को चूमते रहे थे विनोद खन्ना बाद में मांगी थी माफी

कट बोलने के बाद भी चूमते रहे थे डिंपल कपाड़िया को

इस सीन के लिए सेट पर लाइटिंग काफी कम रखी गई थी, ताकि सीन एकदम रियल लगे। फिर इस सीन के सूट की तैयारी शुरू हुई। बता दे कि महेश भट्ट इस सीन को काफी प्रोफेशनल के साथ करना चाहते थे। इसलिए उन्होंने तय किया कि यह सीन वह कुछ दूरी से शूट करेंगे। महेश भट्ट अपनी क्रू के साथ सेट से कुछ दूरी पर चले गए। सेट पर विनोद खन्ना और डिंपल कपाड़िया एक्शन बोलने के इंतजार में थे। फिर जैसे ही महेश भट्ट ने एक्शन बोला विनोद खन्ना डिंपल कपाड़िया को गले लगाकर चूमना स्टार्ट कर दिया।

vinod-khanna-and-dimple-kissing-scene-case
जब कट बोलने के बावजूद अपना सुध-बुध खोकर डिंपल कपाड़िया को चूमते रहे थे विनोद खन्ना बाद में मांगी थी माफी

बाद में माफी मांगी थी डिंपल कपाड़िया से

फिर थोड़ी देर बाद महेश भट्ट ने कट बोला लेकिन विनोद खन्ना ने महेश भट्ट का कट नहीं सुना और डिंपल को लगातार गले लगाकर चूमते रहे। विनोद खन्ना की ऐसी हरकत देखकर डिंपल सकते में आ गई। वही महेश भट्ट के क्रू कट-कट चिल्लाते हुए विनोद खन्ना की तरफ भागे। फिर थोड़ी देर बाद विनोद खन्ना को समझ आ गया कि महेश भट्ट कट बोल चुके हैं। इस घटना के बाद डिंपल विनोद से गुस्सा होकर मेकअप रूम में चली गई थी। इस घटना के बाद महेश भट्ट ने विनोद खन्ना को डांटा और डिंपल कपाड़िया से माफी भी मंगवाई।

vinod-khanna-and-dimple-kissing-scene-case
जब कट बोलने के बावजूद अपना सुध-बुध खोकर डिंपल कपाड़िया को चूमते रहे थे विनोद खन्ना बाद में मांगी थी माफी

यह भी पढें- Viral video : बेटी की शादी की खुशी में बेटे के संग आँखो में आंसू लिये सुनील शेट्टी खुद लोगों को अपने हाथों से मिठाई बांटते आए नजर