viral-pictures-of-daya-ben-with-her-family

शो छोड़ने के बाद पहली बार अपने परिवार के साथ नजर आई दयाबेन, दिखाई अपने बेटे की पहली झलक

दिशा वाकाणी यानी कि दया बेन को तो आप सभी जानते ही होंगे। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल भारत के घर-घर में मशहूर है। हर कोई इस सीरियल को बड़े ही शौक से देखता है। इस सीरियल को सबसे ज्यादा लोग दयाबेन की वजह से पसंद करते हैं। दयाबेन लोगों के दिलों में एक अलग जगह बनाई है। लोग उनके अभिनय को खूब पसंद करते हैं। आपको बता दें कि दया बेन का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री का असली नाम दिशा वकानी है।

इंटरनेट पर वायरल हुई दयाबेन की परिवार की साथ की तस्वीरें

जैसा कि आप जानते ही होंगे पिछले कुछ समय से दिशा यानी कि दया बेन शो से गायक चल रही है। उनके फैंन के द्वारा कई बार उन्हें शो में वापसी कराने की मांग की जा चुकी है। शो के निर्माता भी कई बार यह बात कह चुके हैं कि वह दयाबेन की वापसी शो में कराएंगे। लेकिन अभी तक यह संभव नहीं हो पाया है। लेकिन दया बेन के फैंस ने उम्मीद नहीं छोड़ी है। और वह अब भी उनके शो में आने का इंतजार कर रहे हैं।

Viral pictures of Daya Ben with her family

इस वजह से ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो को छोड़ा था दया बेन ने

वहीं दिशा यानी कि दयाबेन के फैंस उनके बारे में जुड़ी हर एक खबर को जानने के लिए बेकरार रहते हैं। तो आइए आज हम आपको दया बेन से जुड़ी हुई एक खबर देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं। आज हम आपको बताएंगे कि आखिर क्यों दया बेन ने ‘तारक मेहता उल्टा चश्मा’ शो को छोड़ दिया। दरअसल दयाबेन एक बच्चे की मां बनने वाली थी। जिसकी वजह से उन्होंने शो को छोड़ा था।

Viral pictures of Daya Ben with her family

5 साल से शो में वापसी नहीं की दया बहन ने

बता दे कि अब उनकी बेटी 5 साल की हो गई है। इतना ही नही इस घटना को 5 साल भी बीत चुके हैं। अब दया बेन एक बेटे की भी मां बन चुकी हैं। दया बेन को लेकर आए दिन कोई ना कोई खबरें सोशल मीडिया पर छाई रहती है। हाल ही में उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।

Viral pictures of Daya Ben with her family

जिसमें दयाबेन पहली बार अपने बेटे के साथ नजर आ रही है। जैसा कि हमने आपको बताया दया बेन अपनी बेटी के जन्म के बाद से ही शो से दूरी बना ली थी। उसके बाद से लेकर वह अब तक अपनी फैमिली के साथ वक्त बिता रही है।

बेटी के जन्म के बाद सो छोड़ दिया था दयाबेन ने

आपको बता दें कि अभिनेत्री की जो तस्वीरें वायरल हो रही है। उसमें वह अपने पति मयूर और अपने दोनों बच्चों के साथ पूजा करती हुई नजर आ रही है। बता दें कि दयाबेन की वायरल होती है यह तस्वीर महाशिवरात्रि के दिन का है। जिसमें अभिनेत्री ने पहली बार अपने बेटे की झलक दिखलाई है।

Viral pictures of Daya Ben with her family

बता दे कि दया बेन की यह वायरल तस्वीर उनके एक फैन पेज के द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर की गई थी। वायरल तस्वीर में दयाबेन अपने परिवार के साथ शिवलिंग की पूजा करती हुई नजर आ रही है।

महाशिवरात्रि के दिन दिखाई अपने बेटे की झलक

आपको बता दें कि महाशिवरात्रि के दिन दया बेन अपने पूरे परिवार के साथ भगवान शिव के मंदिर पूजा करने के लिए पहुंची। यहीं कि उनकी तस्वीर और सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें वह अपने दोनों बच्चे और पति के साथ पूजा करती हुई नजर आ रही है। दया बेन के इस वायरल तस्वीर को देखकर लोग उनके बेटे की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

वहीं कुछ यूजर्स उन्हें बहुत दिनों बाद देखकर इमोशनल हो गए। आपको बता दें कि या बहन के इन वायरल तस्वीरों और वीडियोस को देखकर उनके एक फैन ने लिखा, ‘प्लीज वापस आ जाओ’, तो वहीं दूसरे ने लिखा, ‘मैम तारक मेहता में वापस आ जाओ, आपके बिना शो अधूरा सा लगता है।’

Viral pictures of Daya Ben with her family 4

यह भी पढें- सोशल मीडिया पर वायरल हुआ प्रियंका चोपड़ा के हमशक्ल का वीडियो! प्रियंका के हमशक्ल को देखकर उनके पति ने निक भी खा जाएंगे धोखा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *