कहते हैं ना जब किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो सारी कायनात उससे आपको मिलाने में लग जाती है। इसी बात को सही साबित कर दिखाया है। खेत में काम करने वाली एक मां के बेटे ने। बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसे देखकर हर कोई भावुक हो रहा है। बता दे कि वायरल होता यह वीडियो मध्यप्रदेश के पन्ना जिले के देव गांव का है। आइए देखते हैं भावुक कर देने वाला यह वीडियो।
डीएसपी बनकर खेत में काम करती मां से मिलने पहुंचा बेटा
आपको बता दे कि वायरल होता यह वीडियो डीएसपी संतोष पटेल का है। संतोष पटेल की निजी जिंदगी की बात करें तो संतोष का जन्म मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के देवगांव में हुआ। किसी गांव की सरकारी स्कूल से संतोष ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा-दीक्षा पूरी की। इसके बाद उन्होंने अपना ग्रेजुएशन इंजीनियरिंग से पूरा किया।
बता दे कि इंजीनियरिंग के पढ़ाई के दौरान संतोष का मन ऑफिसर बनने का हुआ। जिसके बाद उन्होंने सिविल सर्विस की तैयारी करने का मन बनाया।
सरकारी स्कूल से पढ़कर डीएसपी बने संतोष पटेल
संतोष ने कसम खाई कि वह अपना ऑफिसर बनने का सपना पूरा करेंगे। इसके बाद उन्होंने जी जान लगाकर मेहनत की और अपने सपने को पूरा किया। बता दें कि संतोष ने साल 2018 में मध्य प्रदेश के उप पुलिस अधीक्षक का पद अपनी मेहनत और लगन के बलबूते हासिल किया। अब वह ग्वालियर में अपने पूरे परिवार के साथ रहते हैं। अभी संतोष घाटीगांव एसडीपीओ के पद पर तैनात है। संतोष को अपना सपना पूरा किए करीब 5 साल हो गए हैं।
अपने बेटे को वर्दी में देख भावुक हुई माँ
हाल ही में वह पहली बार वर्दी पहनकर अपनी मां से मिलने गांव पहुंचे। बता दें कि जब संतोष अपने घर गए तो पता चला कि उनकी मां खेत में काम कर रही है। फिर वह अपनी मां से मिलने खेत में पहुंचे। जहां पर उनकी माता उनको वर्दी में देखकर बेहद ही खुश हो गई। यहां पर संतोषी मां अपने भैंस के लिए चारा काट रही थी। दोनों मां बेटे की अपनी क्षेत्रीय भाषा में बात करते हुए किसी ने वीडियो बना लिया। जो अभी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
मां बेटे की बातें सुनकर भावुक हुए लोग
आपको बता दें कि डीएसपी संतोष ने अपनी मां के साथ की बातचीत का यह वीडियो खुद अपने फेसबुक अकाउंट से साझा की। जो लोगों को खूब पसंद आ रहा है और लोग जमकर इस वीडियो पर अपना प्यार लुटा रहे हैं। मां-बेटे की बीच की बातचीत सुनकर हर कोई भावुक हो रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए डीएसपी संतोष ने कैप्शन में लिखा, “डीएसपी बने 5 साल हो गए और पहली बार अपनी मां के पास वर्दी में मिलने खेत पर पहुंचा। मां से मातृभूमि पर मातृभाषा में ममतामयी बातें हुई।”
आपको बता दे कि वायरल होते इस विडियों पर यूजर्स के द्वारा हजारों और लाखों की संख्या में लाइक और कमेंट किए जा रहे हैं। लोगों को डीएसपी संतोष पटेल का यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है।