youtuber-armaan-malik-chain-snatched

जिम से वापस आते समय यूट्यूबर अरमान मलिक के साथ हुआ बड़ा हादसा, एड्रेस पूछने के बहाने चेन छीनकर भागे लड़के

यूट्यूबर अरमान मलिक आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। कुछ दिन पहले तक अरमान मलिक के घर में खुशियों का माहौल था। वह हाल में पिता बने हैं। मगर अब कुछ दिनों से उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। बता दें कि कुछ समय से उनकी पत्नी और बच्चों की लगातार तबियत खराब हो रही है। इसी बीच यूट्यूबर अरमान मलिक की जिंदगी में एक नई मुसीबत आ खड़ी हुईं है।

youtuber-armaan-malik-chain-snatched

अरमान मलिक का चेन छीनकर भागे लड़के

आपको बता दें कि हाल ही में अरमान मलिक चेन स्नैचिंग का शिकार हुए हैं। अरमान मलिक ने इस बात की जानकारी अपने लेटेस्ट ब्लॉग में दी है। अरमान मलिक ने बताया कि एड्रेस पूछने के बहाने लड़कों ने गाड़ी का मिरर ओपन करवाया। उन लड़कों ने अरमान से पूछा कि भैया यहां कोई मॉल वगैरह है। अरमान ने उन्हें बताया कि पास में एक मॉल है। एक लड़के ने उन्हें बातों में बहलाया तभी एक ने उनकी चेन खींच ली।

youtuber-armaan-malik-chain-snatched

अरमान मलिक का हुआ बड़ा नुकसान

अरमान मलिक ने बताया कि वह ऑफिस गोइंग लड़के लग रहे थे। दोनों ने चश्मा लगाया हुआ था। उन्होंने अपने ब्लॉग में बताया कि उन्हें बड़ा नुकसान हुआ है। अरमान के साथ इस दौरान उनके स्टाफ मेंबर्स भी थे। उन्होंने काफी मोटी चेन पहन रखी थी। चेन खींचने की वजह से उनकी गर्दन पर निशान भी आ गए हैं।

youtuber-armaan-malik-chain-snatched

लड़कों की बाइक पर नहीं था नंबर

अरमान मलिक ने बताया कि उन लड़कों की बाइक पर नंबर भी नहीं था। जिससे वह कुछ पता लगा पाते। उनके स्टाफ मेंबर्स ने उन्हें बताया कि वह लड़के बहुत समय से गाड़ी के आस-पास घूम रहे थे। तभी से उन पर शक हो रहा था। मगर फिर उन्हें लगा कि कोई फैन होगा जो सेल्फी लेने आया होगा।

youtuber-armaan-malik-chain-snatched

अरमान ने कहा अब नहीं मिलेगी चेन

अरमान ने घर आकर अपनी पत्नी पायल और कृतिका को इस हादसे के बारे में बताया। चेन खींचने की वजह से अरमान की गर्दन पर निशान भी पड़ गया है। अरमान मलिक ने बताया कि कई लोगों से पता किया लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ चेन अब नहीं मिल पाएगी।

यह भी पढ़े: क्या आप जानते है बॉलीवुड के ये भाई बहन सौतेले है पर इन सौतेले भाई बहनों का रिश्ता है कइयो के लिये मिसाल, छिड़कते हैं एक दूसरे पर जान